भारत विकास परिषद का शिविर, दवाएं बांटी

शिवपुरी-नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा ग्राम नोहरीकलां में सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं डॉ. राजेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा सभी ग्रामीणों का परीक्षण किया गया तथा चिह्निïत 234 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं प्रदाय की गईं। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा, सचिव धर्मेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार सिंघल, दीपक सिंघल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस मौके पर परिषद के सदस्यों ने ग्रामवासियों को स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ रहने के लिए हमारे शरीर की साफ सफाई बेहद आवश्यक है। वे नियमित नहाएं, घर के आस पास गंदगी न होने दें। उन्होंने कहा कि उसके लिए सभी का शिक्षित होना आवश्यक है। शिक्षित बालक बालिका स्वयं साफ सफाई पर ध्यान देगा। उन्होंने कहा कि ग्राम की गर्भवती माता स्वस्थ होगी तो उसके बच्चे भी स्वस्थ होंगे। इस अवसर पर शिविर में उपचार हेतु आए रोगियों का परिषद के सदस्य चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। चिकित्सा हेतु आए समस्त रोगों के रोगियों को नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। इसके उपरान्त स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी दी गई और उन्हें स्वस्थ रहने, बालक बालिकाओं को स्कूल भेजने, उनको शिक्षा देने संबंधी जानकारियां दी गईं।