ताहिर अली
भोपाल: पटवारियों के खाली ढाई हजार से अधिक पद भरे जायेंगे। भर्ती के लिये 9 फरवरी से ऑनलाईन फार्म भरे जायेंगे। चयन परीक्षा 25 मार्च से शुरू होगी। आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त श्री राजीव रंजन ने बताया कि प्रदेश में पटवारी के रिक्त लगभग 2,761 पदों की पूर्ति एमपी ऑनलाईन द्वारा आयोजित ऑनलाईन परीक्षा द्वारा की जाएगी। परीक्षा का विज्ञापन 6 फरवरी को प्रकाशित होगा। परीक्षा 8 केन्द्रों इन्दौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर एवं रीवा पर आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के 72 घंटे बाद परिणाम देखे जा सकेंगे।
पटवारी पद के लिये आवेदन एमपी ऑनलाईन की वेबसाईट http://www.mponline.gov.in/ पर स्वयं आवेदक द्वारा या एमपी ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन शुल्क 600 रूपए है। आवेदक परीक्षा केन्द्र, तिथि एवं समय वेबसाइट पर प्रदर्शित केन्द्रों में से चुन सकता है। आवेदन के पश्चात् प्रमाण-पत्रों की जाँच संबंधित कलेक्टर कार्यालय में निर्धारित तिथि के बीच करवाया जाना आवश्यक होगा। आवेदकों के लिये विस्तृत दिशा निर्देश http://www.mponline.gov.in/ एवं http://www.landrecords.mp.gov.in/ पर शीघ्र उपलब्ध होंगे।
ऑनलाईन आवेदन 9 से 25 फरवरी तक किये जा सकेंगे। प्रमाण-पत्रों का जिले में सत्यापन 13 से 29 फरवरी तक होगा। प्रवेश पत्र वेबसाइट से 12 मार्च तक प्रिंट किये जा सकेंगे। परीक्षा समय प्रत्येक दिवस तीन सत्रों में प्रातः 10.30 दोपहर 12.30 और सायं 4.30 बजे रहेगा।
ऑनलाईन आवेदन 9 से 25 फरवरी तक किये जा सकेंगे। प्रमाण-पत्रों का जिले में सत्यापन 13 से 29 फरवरी तक होगा। प्रवेश पत्र वेबसाइट से 12 मार्च तक प्रिंट किये जा सकेंगे। परीक्षा समय प्रत्येक दिवस तीन सत्रों में प्रातः 10.30 दोपहर 12.30 और सायं 4.30 बजे रहेगा।