आंगनवाडिय़ों में 4 हजार से ज्यादा नौकरियां

0
भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी एक माह में 4 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी। इसके लिए सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश शासन की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि:-


राज्य शासन ने जिला कलेक्टरों को उनके जिलों में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति एक माह में करने के निर्देश दिये हैं। महिला-बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती रंजना बघेल द्वारा गत माह की गई राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक में पाया गया था कि जिलों में अभी भी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के कुछ पद रिक्त हैं। इस पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए राज्य शासन द्वारा उक्त निर्देश समस्त जिलों को जारी किये गये हैं।

शासन द्वारा जिला कलेक्टरों को राज्य स्तर पर संधारित एम.आई.एस. (मॉनीटरिंग इन्फॉरमेशन सिस्टम) के अनुसार उनके जिलों में रिक्त पदों की जानकारी भी भेजी गई है।

पूर्व में भी जिलों को 9,691 आँगनवाड़ी केन्द्रों में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका तथा 9,820 उप आँगनवाड़ी केन्द्रों में उप आँगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की कार्यवाही निर्धारित समय-सारणी के अनुसार किये जाने के निर्देश दिये गये थे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 78 हजार 929 आँगवाड़ी केन्द्र व 9 हजार 820 उप आंगनवाड़ी केन्दों में कुल 77 हजार 30 आँगनवाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत हैं। इस प्रकार 1951 पद रिक्त हैं। इन आँगनवाड़ी व उप आंगनवाड़ी केन्द्रों में वर्तमान में 76 हजार सहायिकाएँ कार्यरत हैं और 3,034 पद रिक्त हैं।
 
प्रलय श्रीवास्तव

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!