150 बच्चों के दांत जाचें और कहा: अब टॉफियां मत खाना


शिवपुरी-समाजसेवी संस्था लायंस क्लब व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा नि:शुल्क दंत शिविर का आयोजन महावीर नगर में स्थित गुरूनानक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शिवेन्द्र राजपूत, डॉ. प्रतीक जैन, सहित विद्यालय के संचालक, छात्र-छात्राएं एवं संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित विद्यालय के संचालक एम.एस अरोरा ने किया। तत्पश्चात दंत चिकित्सकों का संस्था द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। दंत चिकित्सक डॉ. शिवेन्द्र राजपूत व डॉ. प्रतीक जैन ने शिविर में स्कूली छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को टॉफियां नहीं खाना चाहिए। यह दांतों के लिए नुकसान दायक है। साथ ही सुबह शाम पेस्ट करना चाहिए जिससे दांतों की बीमारियां से बचा जा सकता है। इस अवसर पर 150 बच्चों का परीक्षण किया गया। 

शिविर का संचालन लायनेस वीणा जैन ने किया। कार्यक्रम संयोजक लायनेस शिम्मी जैन, मीना जैन, संगीता जैन, लायनेस अध्यक्ष कविता गोयल, सचिव सुषमा गोयल, रूचि जैन, सुमति बंसल, बबीता अग्रवाल, निशा गुप्ता, एवं लायनेस अध्यक्ष निर्मल बंसल, सचिव राकेश जैन, पीड़ी सिंघल, राजेन्द्र शिवहरे, एमजेएफ पवन जैन, रविन्द्र गोयल, संजीव जैन माणिक,  जयदीप माहेश्वरी आदि लोग उपस्थित थे।