कलोथरा में जुटेंगे 624 गांव के आदिवासी

शिवपुरी। जिले के सहरिया आदिवासियों की भूमि समस्या को लेकर कलोथरा में 22 फरवरी को एक महापंचायत का आयोजन किया गया है। सहरिया आदिवासी समाज की इस महापंचायत में आदिवासियों की भूमि समस्या, वन भूमि के पट्टे वितरण में देरी, राष्ट्रीय उद्यान और अन्य कार्यो से अधिग्रहण में आई भूमि के बाद ग्रामीणों का सही ढग़ से पुनर्वास न होना जैसे मुद्दे इस महापंचायत में उठेंगे। इस महापंचायत का आयोजन एकता परिषद द्वारा किया जा रहा है।
एकता परिषद के के जिला संयोजक रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि पिछले 20 वर्षो से सहरिया समाज की भूमि समस्या को लेकर आंदोलन  जिले में जारी है। जिसमें समय-समय पर आदिवासियों की भूमि समस्या को प्रशासन के समक्ष रखा गया है मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भू माफिया जिले में सक्रिय होकर आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं। इसके अलावा आदिवासियों की भूमि समस्या को लेकर प्रशासन भी कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है। इन्हीं समस्या को लेकर 22 फरवरी को सुभाषपुरा के नजदीक ग्राम कलोथरा में एक महापंचायत होगी। जिसमें आदिवासी बड़ी संख्या में जुटेंगे। इस एकता परिषद की महापंचायत में सभी सहरिया बाहूल्य गांव से कई लोग आएंगे। इसमें आने की अपील ज्ञानी आदिवासी, फागुनी आदिवासी, रामचरण, कुंदन, शशिराम, रामश्री, विजय, सीता, पूनम आदि ने की है।