Police Dairy of Shivpuri 02 Jan 2012

0

चोंरो के बढ़ते हौंसलों से फिर चटके तीन दुकानों के ताले  
शिवपुरी. जिले के खनियाधाना क्षेत्रांतर्गत बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने अपनी आमद दर्ज कराते हुए घंटों के अंदर ही तीन स्थान के ताले चटका दिए जिसमें से चोर गिरोह दो स्थान पर चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल रहा है जबकि एक स्थान से चोर गिरोह कुछ माल नहीं ले जा पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनियाधाना क्षेत्र में स्थित सांईनाथ मोबाइल की दुकान पर बीती रात्रि चोर गिरोह ने सेंधमारी कर दुकान की मुख्य शटर का ताला चटकाया एवं अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे 12 मोबाइल एक लेपटोप, एक कम्प्यूटर सेट कुल कीमती 60 हजार रूपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दूसरा निशाना इसी क्षेत्र में स्थित नरेन्द्र झा की किराना दुकान पर साधा और चोरों ने इस दुकान के अंदर से 15 हजार रूपेय के बेलेंस कार्ड तड़ दिए। इसी क्रम में चोर गिरोह ने दुस्साहसिक अंदाज में काजल वीडियो के ताले भी चटका डाले लेकिन यहां पर लोगों की चहल कदमी के चलते चोर गिरोह इस स्थान से कुछ चुराकर ले जाने में असफल रहा है। तीनों दुकानदारों को घटना की सूचना आज प्रात: उस समय लगी जब वह रोज की भांति दुकान खोलने आए तो उन्होंने देखा कि दुकान के ताले टूटे पड़े हैं एवं अंदर से सामग्री गायब है। दुकानदारों द्वारा घटना की जानकारी खनियाधाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है।

पुरानी रंजिश के चलते की युवक से मारपीट
शिवपुरी- जिले के पिछोर थानान्तर्गत तीन युवकों ने मिलकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप पाण्डे पुत्र रामकुमार पाण्डे निवासी राजा महादेव पिछोर पिछले लंबे समय से पिछोर में अपनी बहन सहित नाना-नानी के यहां पर निवास करता है। गत रोज प्रदीप पाण्डे का विवाद राहुल पुत्र दालचंद खटीक, अंकित पुत्र हरीलाल कुशवाह, अमजद पुत्र उसमान मुसलमान से हो गया था। इस विवाद के चलते उक्त तीनों युवकों ने कल प्रदीप पाण्डे को उसके घर के बाहर घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रदीप पाण्डे की फरियाद पर से उक्त तीनों हमलावरों के खिलाफ अपराध क्रमांक 1/12 धारा 451, 336, 294, 506वीं 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पूजा करने को लेकर तीन युवकों ने एक को धुना
शिवपुरी - जिले के बैराड थानान्तर्गत मंदिर पर पूजा करने को लेकर तीन युवकों ने मिलकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंटी पुत्र बादामी शर्मा निवासी ऐचवाडा गांव के मंदिर पर पूजा करने गया हुआ था। इसी दौरान उसे हरीचरण शर्मा, गणेश शर्मा एवं अजय शर्मा ने मंदिर पर पूजा करने से इंकार करते हुए वहां से भगा दिया और आगे मंदिर पर पूजा न करने की नसीहत दे डाली। बंटी शर्मा अगले दिन जब दोबारा पूजा करने गया तो उक्त तीनों युवकों ने उसे पूजा करने से रोका लेकिन जब बंटी शर्मा ने इस बात का विरोध किया तो तीनों युवकों ने एक राय होकर बंटी शर्मा के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उक्त तीनों हमलावरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

होटल पर खाना खा रहे युवकों पर जानलेवा हमला

शिवपुरी -जिले के पोहरी थानान्तर्गत बीते रोज तीन युवकों ने मिलकर होटल पर खाना खाने गए दो व्यक्तियों पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेलेन्द्र सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह भदौरिया उम्र 20 साल निवासी पोहरी एवं उसका मित्र किशन शर्मा गत रोज रात्रि करीब 11:30 बजे होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें पुरानी रंजिश के चलते मनोहरलाल शर्मा, पप्पू राठौर निवासी पोहरी, डब्बू परिहार निवासी ग्वालिपुरा ने रोक लिया और शैलेन्द्र व किशन के साथ गाली गलोंच करने लगे। उक्त दोनों युवकों ने जब गाली गलोंच का विरोध किया तो मनोहर लाल, पप्पू व डब्बू ने एक राय होकर शेलेन्द्र व किशन पर लाठी, फरसा और सरिए से हमला बोल दिया। 

हमले में घायल उक्त दोनों युवकों को मरा समझ हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमले में घायल युवकों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया है। पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ धारा 307, 323, 294, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। घटना के बद से ही उक्त तीनों आरोप गांव से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनकी सरगर्मी के साथ तलाश शुरू कर दी है।

पाटौर पर गिरी बिजली, मॉं की मौत बच्ची घायल
शिवपुरी- बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हाड़ी में आज एक पाटौर पर आकाशीय बिजली गिरने से माँ की मौत हो गई जबकि उसके पुत्र और पुत्री गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल से पूरे जिले में तेज बारिश और ओलावृष्टि का क्रम जारी है। इसी कड़ी में कुल्हाड़ी गांव में भी कल से आज तक जोरदार बारिश हो रही है। बताया जाता है कि आज सुबह जब कुल्हाड़ी गांव में मृतक महिला उर्मिला पत्नी शिवराज सिंह उम्र 35 वर्ष जब अपने पशुओं को बचाने के लिए पाटौर पर तिरपाल डाल रही थी उसी दौरान आसमानी बिजली ने उसे अपना निशाना बना लिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी 12 वर्षीय पुत्री शिवानी और आठ वर्षीय पुत्र आशिक गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पुत्र की हालत ठीक बताई जाती है, लेकिन शिवानी की हालत गंभीर बनी हुई है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!