शिवपुरी. शिवपुरी शहर में पृथक-पृथक फीडर की व्यवस्था कर आम जनता को गुमराह किया जा रहा है। जिसमें 7 से 11 घंटे तक की विद्युत कटौती की जा रही है। महाजन स्टील के संचालक सुरेश महाजन ने जब इस संबंध में कटौती को निर्धारित समयानुसार कटौती करने की मांग की तो इस पर विभाग के आलाधिकारियों ने विभाग के बिजली के आंकड़े देकर इन्हं वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करने से रोक दिया और शीघ्र ही सुधार करने का आश्वासन दिया लेकिन आज दिनांक तक न तो विद्युत कटौती में कोई सुधार हुआ है और ना ही विभाग के रवैये में बदलाव आया। ऐसे मे आमजन ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से शीघ्र ही अघोषित विद्युत कटौती को रोकने की मांग की है।
प्रेस को अपनी व्यथा सुनाते हुए महाजन स्टील इण्डस्ट्रीज के संचालक सुरेश महाजन ने एक शिकायती आवेदन के माध्यम से बताया कि शिवपुरी शहर में पृथक-पृथक फीडर की व्यवस्था कर जनता को गुमराह किया जा रहा है। जिसमें 7 से 11 घंटे विद्युत कटौती की जाती है जिसमें से 5 से 9 एवं 1 से 6 बजे तक विद्युत कटौती की जाती है एवं अघोषित कटौती 9 से 1 के बीच एक घंटा एवं शाम 6 से 10 के बीच एक घंटे की अघोषित कटौती की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने पर कहा जाता है कि केबिल डालने की वजह से लाईट काटी जाती है। टीव्ही टावर फीडर पर लगभग 15 माह में काम चल रहा है इसी बीच जब अधीक्षक यंत्री से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि 10 लाख 57 हजार रूपये की बीलिंग है और 4 लाख 37 हजार का कलेक्शन है अब ऐसे में कैसे विद्युत सप्लाई की जा सके। जब सुरेश महाजन ने भोपाल लीड ऑफिसर से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मैं अगर उनको कुछ कहता हॅंू तो यह आपको ज्यादा परेशान करेंगे। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का यह जबाब सुन सुरेश महाजन हैरत में पड़ गए। श्री महाजन ने इस संबंध में एक शिकायती आवेदन जिला कलेक्टर व विद्युत विभाग के भोपाल कार्यालय को भेजकर अपनी समस्या के निदान की मांग की है।