शिवपुरी. सेवा सहकारी संस्था ग्राम लालगढ़ तहसील व जिला शिवपुरी के सचिव पद पर आसीन प्रेमनारायण शर्मा के विरूद्ध ग्राम के ही ग्रामीण लामबंद्ध हो गए है क्योंकि सचिव ने अपनी मनमानी से संस्था पर दो व्यक्ति तैनात कर रखे है जो आए दिन ग्रामीणजनों को परेशान करते है और संस्था के कार्यों में कतई रूचि नहीं रखते। इसलिए ग्रामीणजनों ने एक ज्ञापन कलेक्टर को देकर सेवा सहकारी संस्था लालगढ़ के सचिव के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है।
प्रेस को दिए गए हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में ग्राम लालगढ़ के ग्रामीणों साहब सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दीपक सहित अन्य ग्रामीणजनों का आरोप है कि सेवा सहकारी संस्था ग्राम लालगढ़ के सचिव पद पर कार्यरत प्रेमनारायण शर्मा की मनमानी से ग्रामीणजन परेशान है और इस सचिव प्रेमनारायण ने अपने दो निजी लोगों को मनमर्जी से संस्था पर तैनात कर रखा है जो यहां का कार्यभार देखते है साथ ही सचिव संस्था के कार्योँ में कतई रूचि नहीं रखता यहां तक की सचिव प्रेमनारायण महीनों तक संस्था पर उपस्थित भी नहीं होते जिससे यहां तैनात दोनों व्यक्ति मनमर्जी से संस्था को संचालित किए हुए है।
ग्रामवासियों को समय पर न तो खाद-बीज मिलती और ना ही उन्हें शासन के अनुरूप ऋण सुविधाओं की योजना का लाभ दिया जाता। इन दोनों ही व्यक्तियों द्वारा संस्था में भारी अनियमितताऐं व हेराफारियां की जा रही है जबकि सचिव प्रेमनारायण का तो जैसे संस्था से कोई लेना देना ही नहीं है और वे अपने कर्तव्यपालन में कोई रूचि नहीं लेते। इस संबंध में ग्रामीणजनों ने भी कई बार सचिव से शिकायत करते है तो वह ग्रामीणों के साथ अशोभनीय व अभद्र व्यवहार करता है। सभी ग्रामीणजनों ने सचिव प्रेमनारायण के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही न होने की दशा में ग्रामीजन सचिव के विरूद्ध आन्दोलन को भी बाध्य हो सकेंगे।