शिवपुरी- शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं के साथ अनदेखी जीवाजी यूनीवर्सिटी ने की है। जहां संबंध में महाविद्यालय प्रशासन पर छात्राओं ने भेदभावपूर्ण आरोप लगाए है। कॉलेज की सुमन जाटव रोल नं.909166, शैफाली श्रीवास्तव रोल नं.909161, प्रियंका अवस्थी रोल नं.909144, रचना कुशवाह रोल नं.909149, अरूणा धाकड़ रोल नं.909119, अंजना शर्मा रोल नं.909114, संगीता गर्ग रोल नं.909157 सहित लगभग दो दर्जन छात्राओं ने इस बार महाविद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित हिन्दी साहित्य की परीक्षा में विसंगति के आरोप लगाए है।
जहां बताया कि इन सभी छात्राओं को ए.टी.के.टी. में फेल कर दिया गया जबकि सभी छात्राओं का एक स्वर में कहना है कि वह हिन्दी साहित्य का पेपर बहुत अच्छी तरह से करके आई थी उसके बाबजूद भी एटीकेटी में कैसे आ गई?यह एक विचारणीय प्रश्र है सभी छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन से इस संबंध में हस्तक्षेप कराते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस संबंध में एटीकेटी में पास कराने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि 3 हजार रूपये की राशि के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया जा सकता है। एटीकेटी में शामिल सभी छात्राओं ने जिला प्रशासन व महाविद्यालय प्रशासन से पुन: जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।