शिवपुरी - वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा एवं कार्य समिति के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पत्रकार चेतना यात्रा निकाली जा रही है। जो कि 16 जनवरी को अशोकनगर से होती हुई 17 जनवरी को शिवपुरी पहुंचेगी। इस यात्रा का उद्देश्य पत्रकार प्रताडऩा को रोकना, तहसील स्तरीय अधिमान्यता बीमारी पर आर्थिक सहायता, बीमा योजना वेज बोर्ड के अनुसार वेतन आदि विषयों पर 18 जनवरी को शिवपुरी सर्किट हाउस में प्रात: 11 बजे बैठक आयोजित की गई है।
शिवपुरी जिले के सभी पत्रकार साथियों से जिलाध्यक्ष अजय शर्मा एवं जिला महासचिव विजय शर्मा (लल्लन पाण्डेय)ने अपील की है कि बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पत्रकार चेतना यात्रा को सफल बनाएं।