शिवपुरी. शहर के श्रीमंज माधवराव सिंधिया महाविद्यालय में आए दिन अव्यवस्थाओं के कारण छात्र-छात्राऐं निश्चित रूप से परीक्षा अध्ययन नहीं कर पा रही है। वहीं महाविद्यालय में फैल रही अव्यवस्थाओं से परेशान होकर जिला न्यायाधीश को भी अवगत कराया गया है इसके बाद भी अब यदि व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ तो छात्रसंघ आन्दोलन को बाध्य होगा। यह बात एक प्रेसवार्ता के माध्यम से छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष राठौर व विधानसभा डेलीगेट गौरव नायक ने संयुक्त रूप से कही। इस संबंध में एक शिकायती आवेदन जिला कलेक्टर को भी सौंपा है और शीघ्र कार्यवाही की मांग भी की है।
प्रेसवार्ता के माध्यम से कॉलेज प्रबंधन में व्याप्त खामियों का जिक्र करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष राठौर व विधानसभा डेलीगेट गौरव नायक, जितेन्द्र धाकड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि कॉलेज प्रांगण में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है इन अव्यवस्थाओं के संबंध में प्राचार्य को पिछले 3 माह से अवगत करा रहे है उसके बाद भी व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं है। नियमित रूप से कक्षाऐं न चलना, जिलाधीश के आदेशों का पालन न होना, प्राचार्य के द्वारा जारी आदेश को प्रोफेसर व शिक्षकों का ना मानना, प्रोफेसरों के द्वारा ट्यूशनखेारी को बढ़ावा देना, शिक्षकों का छात्र-छात्राओं से भेदभाव पूर्ण आचरण रखना आदि ऐसी कई समस्याऐं है जिनका निदान आवश्यक है वहीं कॉलेज में नियमित रूप से 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य सुनिश्चित की जाए और ऐसा न होने पर परीक्षा से वंचित रखा जाए, एकल खिड़की प्रणाली का कोई महत्व व मदद किसी भी छात्र को आज तक नहीं मिली। इन समस्याओं के निदान की मांग छात्रसंघ शिवपुरी ने की है यदि ऐसा नहीं होता है तो छात्रसंघ इन समस्याओं को पूर्ण कराने के लिए आन्दोलन को बाध्य होगा। छात्रसंघ अध्यक्ष ने इन समस्याओं के निराकरण के लिए तीन दिन का समय जिला प्रशासन को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए दिया है।