शिवपुरी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के बाद जिले में पहलीबार विशाल हिन्दु संगम पथ संचलन का आयोजन 15 जनवरी को स्थानीय पोलोग्राउण्ड में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्र में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह उपस्थित रहेंगे। हिन्दु संगम पथ संचलन की तैयारियां जिले में जोरशोर से की जा रहीं है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए संघ के जिला कार्यवाह डॉ. नरेश चौधरी एवं हिन्दु संगम पथसंचलन आयोजन समिति के सदस्य राजेन्द्र जैन ने कहा कि शहर में 15 जनवरी को आयोजित हिन्दु संगम पथ संचलन का मुख्य उद्देश्य संघकार्य को और अधिक गतिप्रदान करना एवं खण्ड और गांव तक संघ के स्वयंसेवकों को खड़ा करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आने से लोगों संघ को समझने व जानने का मौका नजदीकी से मिलेगा।
पथसंचलन की तैयारियों को लेकर संघ के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बैठकें ले रहे हैं और वहां बैठकों के माध्यम से संघ से लोगों को अबगत कराते हुए 14 जनवरी को कार्यक्रम में आने का आग्रह किया जा रहा है। वहीं नगर में स्वयंसेवकों की टोलियां प्रत्येक वार्ड व मोल्ले में घर-घर संपर्क कर संघ की गणवेश दी जा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा तहसील स्तरों पर वाहन रैली, पथ संचलन, के कार्यक्रम किए जा रहे हैं, वहीं शहर में प्रत्येक शाखा से पथ संचलन मोहल्ले-मोहल्ले निकाले जा रहे हैं, साथ ही पथ संचलन का अभ्यास वर्ग किया जा रहा है।
