शिवपुरी-अमर शहीद क्रांतिवीर तात्याटोपे जयंती के अवसर पर कृतज्ञ शहरीवासियों ने तात्याटोपे स्मारक स्थल पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित कर तात्याटोपे को याद किया और उनके बलिदान का पुण्य-स्मरण करते हुए गायत्री परिवार के सदस्यों के सहयोग से दीपदान कर हुतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की सांयकाल इस अवसर पर तात्याटोपे स्मारक स्थल को विद्युत रोशनी से जगमग किया गया तदोपरांत हवन-पूजन कर राष्ट्रप्रेम की भावना सभी में अक्षुण्ण बनी रहे इस निमित्त ईश्वर से प्रार्थना की गई।
तात्याटोपे जयंती के अवसर पर तात्याटोपे स्मारक स्थल पर आयोजित दीप-दान कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक माखन लाल राठौर,पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना, भाजपा के वरिष्ठ नेता शीतलचंद मिश्रा, दिग्विजय सिंह सिकरवार, हरिओम काका, अमित भार्गव, प्रदीप लाक्षकार, सुरेन्द्र जैन बंटी, जगदीश बग्गा, डॉ.तुलाराम यादव, लक्ष्मण रावत, अनिल रावत, प्रदीप लाक्षाकार, विजय लक्ष्मी शर्मा, राजुमारी वर्मा, डॉ. खरे, मोती सिंह तोमर, शिवकुमार चौहान, सौमप्रभ जैन, शिवशंकर सोनी, राहुल रघुवंशी, अवधपुरी गोस्वामी, संकेत शुक्ला, यशपाल दांगी, राकेश राठौर, नरोत्तम रावत, परमाल दांगी, देवेन्द्र पाठक, अमन तोमर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।