शिवपुरी. विगत दिनों करैरा जनपद के सलैया ग्राम में ट्रॉली एवं ट्रक भिडं़त में घायल हुये 18 आदिवासियों को जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन की पहल पर 2-2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई गयी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जैन तत्काल दुर्घटनास्थल पर आवश्यक शासकीय अमले के साथ पहुंचे और उन्होंने घायल आदिवासियों को न केवल चिकित्सा सहायता पहुंचाई अपितु गंभीर रूप से घायल तीन आदिवासियों को तत्काल ग्वालियर रैफर कर उपचार का भी समुचित प्रबंध किया साथ ही दुर्घटना में मृत तीन आदिवासियों की अंत्येष्टि का भी व्यवस्था कराई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जैन के साथ शिवपुरी विधायक माखनलाल राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, एसडीएम करैरा श्री चौकीकर आदि उपस्थित थे। बाद में इन सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों के उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया।