शिवपुरी. ओशो मित्र मण्डल द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर ओशो की विभिन्न ध्यान क्रियाओं के साथ बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। जहां हास्या क्रिया के साथ सभी ओशो प्रेमी खुलकर हंसे और अपनी खुशियां बांटी। यह सभी आयोजन स्थानीय ओशो ध्यान केन्द्र, सोनचिरैया होटल के सामने सायं 6 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक ओशो नव वर्ष उत्सव बड़े ही धूमधाम से नृत्य ध्यान करते हुए मनाया गया।
ओशो मित्र मण्डल के स्वामी प्रेमप्रकाश जी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ओशो ने हमेशा जीवन में उत्सव मनाने की कहा है और ओशो प्रेमीयों द्वारा इस बार 31 दिसम्बर से ही नव वर्ष उत्सव का भव्य आयोजन ओशो ध्यान केन्द्र पर किया गया। जहां सर्वप्रथम ओशो की वाणी का श्रवण किया तत्पश्चात ओशो ध्यान केन्द्र के माध्यम से विभिन्न क्रियाओं के साथ नव वर्ष की खुशी मनाई गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ओशो प्रेमी मौजूद थे।
साथ ही 1 जनवरी को हास्य ध्यान में लीन रहते हुए नृत्य उत्सव ध्यान व हास्य क्रिया में ओशो प्रेमी डूबे रहे। पूरी दुनिया ओशो उत्सव मनाया जाता है और शिवपुरी में भी यह आयोजन भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ओशो प्रेमियों में स्वामी प्रेमकृष्ण, स्वामी चेतन उन्मेष, स्वामी निखिल आनन्द, स्वामी प्रेमप्रकाश, स्वामी देश बंधु, स्वामी इन्द्रजीत भारती, स्वामी सुर्यम, स्वामी गोविन्द अतीवा, स्वामी कृष्णतीर्थ, स्वामी आनन्द नीरज, स्वामी रवीन्द्र झा, पल्लवा ने सहित अन्या ओशो प्रेमी मौजूद थे।