शिवपुरी. जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्ग आने वाले पतारा घाट के पास आज अल सुबह दो ट्रकों की भिड़त में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मृतकों का पीएम करा कर लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी बृजमोहन पुत्र जगदीश कुशवाह उम्र 32 वर्ष एवं प्रेम नारायण उर्फ डेनी पुत्र पीतम कोली अपनी गाड़ी क्रमांक एमपी 07 जीए 2375 में सवार होकर ग्वालियर से शिवपुरी की ओर आ रहे थे तभी पीछे आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 38 टी 65 11 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे मेटाडोर में सवार दोनों व्यक्ति हालत बिगड़ जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल तक लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।