शिवपुरी- आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस ग्वालियर द्वारा 17 जनवरी से 23 जनवरी 2012 तक शिवपुरी में स्थित माधवराव सिंधिया खेल परिसर में भारतीय थल सैना के सैनिकों की भर्ती रैली आयोजित की जाऐगी। इस रैली में ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, टीकमगढ़ एवं छतरपुर के नवयुवकों की भर्ती की जाऐगी।
उक्त सभी 10 जिलों के युवकों से 17 जनवरी को सैनिक ट्रेड मैन में सैनिक नर्सिंग सहायक की भर्ती की जावेगी, जबकि सैनिक सामान्य ड्यूटी (10वी सामान्य पास), सैनिक क्लर्क और सैनिक तकनीकी के लिए 18 जनवरी को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर एवं छतरपुर जिले के 19 जनवरी को भिण्ड 20 जनवरी को श्योपुर टीकमगढ़ एवं दतिया, 21 जनवरी को मुरैना, 22 जनवरी को ग्वालियर जिले के आवेदकों से हवलदार, ओटोमेटेड, ओटोगा्र्रफर और धर्मशिक्षा (म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ के सभी से आवेदको की भर्ती की जाऐगी), जबकि 23 जनवरी को सभी जिलों के चयनित सैनिक ट्रेडमैंनों उम्मीदवारों का अभिक्षमता परीक्षण होगा। अधिक जानकारी भर्ती कार्यालय ग्वालियर दूरभाष क्रमांक 0751-2460517 अथवा मुख्यालय भर्ती कार्यालय म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ दूरभाष क्रमांक 061-2607636(कम्प्यूटर पूछताछ) से संपर्क कर पा्रप्त की जा सकती है।