शिवपुरी-नगर के हर नागरिक की इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए जिस विश्वास के साथ मुझे नगर की प्रथम महिला का दायित्व सौंपा है उसी विश्वास को पूरा करने के लिए मेरे द्वारा हर संभव प्रयास जारी है। निश्चित रूप से शिवपुरी की जो तस्वीर हमने आज दो वर्ष पूर्व देखी थी उससे कहीं आज हमें सुव्यवस्थित होते हुए देखने को हमें मिल रही है। यह सब नागरिकों के विश्वास का ही परिणाम है जो मुझे हमेशा विकासात्मक कार्येां की ओर ले जाते है यही कारण है कि नगर के हर नागरिक के लिए मेरे घर और कार्यालय के द्वार खुले हुए है इसीलिए न मेरे घर में घंटी है और ना ही चौकीदार जो नागरिको को उनके अधिकारों का प्रयोग करने से रोकें। इसी तरह के अन्य कार्य योजना भी मेरे संज्ञान है जिसके मुताबिक अभी हमें और कार्य करने की आवश्यकता है। वर्ष 2012 के आगमन के साथ वर्ष भर में शिवपुरी के विकास से जुड़े हर संभव कार्य तो नगर पालिका के माध्यम से होंगे वहीं आगामी तीन वर्षों के लिए भी ऐसी कार्य योजना तैयार की गई है जिससे शिवपुरी के स्वरूप को एक नई दिशा मिलेगी और एक नई शिवपुरी सभी नागरिकों के समक्ष होगी। यह विचार व्यक्त किए अनौपचारिक चर्चा के दौरान हमारे संवाददाता से नगर की प्रथम महिला श्रीमती रिशिका अष्ठाना ने जिन्हेांने अपने पंचवर्षीय कार्यकाल के कुछ अनुभव बांटे और विकास के लिए नई इबारत लिखने के लिए सुझाव भी मांगे।
जी हां यही दायित्व होता है नगर के प्रथम पुरूष अथवा महिला का क्योंकि जिस नगर की प्रथम महिला के मन में नागरिकों के प्रति सच्ची श्रद्धा और विश्वास व्याप्त होता है। उससे न केवल नागरिको को बेहतर सुविधाऐं मिलती है वरन नगर को भी ऐतिहासिक बनाने में हर संभव सहयोग प्राप्त होता है। कुछ ऐसा ही कर रही है नगर की प्रथम महिला श्रीमती रिशिका अष्ठाना जो शिवपुरी नगर के लोगों के लिए हर संभव सहयोग के साथ शिवपुरी के विकास को चरमोत्सकर्ष तक पहुंचाने के लिए हर संभव सफल प्रयास करने में लगी हुई है। इसके साथ-साथ नगर पालिका का अमला भी इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है। चाहे नगर के विभिन्न वार्डों के पार्षद हों अथवा विपक्षी दल सभी शिवपुरी के विकास में अपना योगदान देना चाहते है। यही कारण है कि बीते 2 वर्ष के कार्यकाल में नपाध्यक्ष श्रीमती रिशिका अष्ठाना ने जिस तेज गति के साथ नगर के हर वार्ड में लाखों-करोड़ों की लागत से विकास कार्य किए है उससे शिवपुरी के विकास की परिकल्पना स्वत: ही सिद्ध होती है। इसके साथ-साथ आगामी वर्षों में भी किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार भी है। जिसके चलते हर नागरिक जिन सुविधाओं की नगर पालिका से अपेक्षा रखता है उसे पूर्ण करने के लिए भी प्रयास निरंतर जारी है। प्रगतिशील, समृद्ध और सुव्यवस्थित शिवपुरी को आने वाला समय में वह देखने को मिलेगा जिसकी हर नागरिक ने कल्पना की थी। अब तक नगर में 5,22,269 स्क्वायर फुट सी.सी.रोडों के निर्माण कार्य को पूर्ण करना भी एक ऐतिहासिक कार्य है जो अब तक के नगर पालिका कार्यकाल में आज तक देखने को नहीं मिला लेकिन नपाध्यक्षा श्रीमती रिशिका अष्ठाना ने अपने सरल,मृदुल व्यवहार के चलते जिन प्रयासों को पूर्ण करने का सपना देखा वह भी सच साबित हुए जिसके कारण नगर में अब तक 8,20,46,054(आठ करोड़ बीस लाख छयालीस हजार छप्पन) रूपये की भारी भरकम राशि से नगर विकास में कार्य कराए गए। यह विकास कार्य भी एक स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाऐंगे जो आने वाले भविष्य के लिए एक उदाहरण स्वरूप स्वत: याद रहेगा।
आगामी वर्षों की यह रही कार्य योजना
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अष्ठाना ने जिस तेज गति के साथ शिवपुरी के विकास की परिकल्पनाओं को पूर्ण किया है उससे यह साबित होता है कि नगर के ऐतिहासिक बनाने का हर कार्य पूर्ण होगा। ठीक इसी प्रकार की योजना नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती अष्ठाना बनाई है जिसके तहत आगामी वर्षों में कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें गांधी पार्क में कम्युनिटी हॉल निर्माण, पोलोग्राउण्ड खिलाडिय़ों के लिए पवैलियन निर्माण, माधवचौक चौराहे का विकास कार्य(पेवर्स ब्लॉक व अन्य कार्य), एबी रोड झांसी तिराहे से कमलागंज का सौंदर्यीकरण, अग्रसेन चौक से अनाज मण्डी होती हुई लक्ष्मीनिवास तक उत्कृष्ट रोड निर्माण, विष्णु मंदिर से कालीमाई मंदिर तक सी.सी.रोड निर्माण, फिजीकल डी.पी. से चीलौद सईसपुरा तक सीसी रोड निर्माण, शहर के विभिन्न पार्कों का सौन्दर्यीकरण एवं झूले आदि स्थापित करना, नवीन बस स्टैण्ड का संचालन संधारण, प्रायवेट बस स्टैण्ड पर पार्किंग निर्माण, पुरानी शिवपुरी सब्जी मण्डी का पुर्ननिर्माण एवं विद्यार्थियों के लिए ई-लायब्रेरी वीर सावरकर पार्क में स्थापित करना आदि ऐसे अनेकों कार्य कराना शेष है।
यह रही आगामी तीन वर्षो की कार्य योजना नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अष्ठान ने आगामी तीन वर्षों के लिए भी रूपरेखा तैयार की है। जिसमें शहर के प्रमुख मार्ग जो कि नगर पालिका हैण्डओवर है उन्हें बनाना है। शहर में लगभग 5 किमी लम्बाई में नालों को बंद करना, शहर में व्यवस्थित व सब्जी मण्डी का निर्माण करना, शहर में व्यापक रूप से वृक्षारोपण करना, बच्चों के लिए द क्यूजमेकर पार्क जिसका प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है एवं शहर में स्वीमिंग पूल वीर सावरकर पार्क में निर्माण कराकर आम जनता के लिए प्रदान करना आदि इन कार्यों को भी तीन वर्षेां में पूर्ण करना शेष है। जिनके लिए प्रक्रिया जारी है और निश्चित रूप से आने वाले तीन वर्षों में इन सभी कार्येां को पूर्ण कर लिया जाएगा। नगर वासियों के लिए इन तीन वर्षों में इन सभी कार्यों का पूर्ण कराने का जो लक्ष्य रखा है वह भी आने वाले समय में समय रहते पूर्ण करा लिए जाऐंगे ऐसा विश्वास है।