राज्य कर्मचारी संघ का विशाल सम्मेलन आयोजित

शिवपुरी, नरवर - अधिकारी से लेकर चपरासी तक सभी के हितों की रक्षा करते हुए सभी अधिकारियो और कर्मचारियो को न्याय सम्मान और समानता दिलाने के उद्देश्य की पूर्ति करते हुए राज्य कर्मचारी संघ पूरे मप्र में महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है कर्मचारी जगत में विगत कई वर्षों से राज्य कर्मचारी संघ का स्थान बहुत महत्वपूर्ण बन गया है। राष्ट्र भक्ति और ईमानदारी के लक्ष्य को साथ में लेकर कर्मचरी के प्रति शासन के अन्याय को रोकने और सभी को उचित न्याय दिलाने के कई उदाहरण मप्र के कर्मचारियों के बीच में राज्य कर्मचारी संघ द्वारा प्रस्तुत किए गए है। उक्त वक्तव्य दिए राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त बसंत पुरोहित ने जो स्थानीय नरवर क्षेत्र मे आयोजित राज्य कर्मचारी संघ के विशाल सम्मेलन को आयोजित करते हुए कर्मचारी संगठन की शक्ति को निरूपित कर रहे थे।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त बसंत पुरोहित ने जहां संगठन की शक्ति की प्रशंसा की वहीं आगामी समय में भी संगठन एक सशक्त भूमिका के रूप में नजर आए ऐसी आशा व्यक्त की। इस अवसर पर सभी संगठनों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री नरेश शर्मा, श्रीमती साधना गुप्ता, जिला संयोजक पटसारिया आदि ने कहा कि हमारा संगठन कर्मचारी हित में हमेशा समर्पित रहेगा। विराट कर्मचारी सम्मेलन का संचालन करते हुए राज्य कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष भवानी शंकर चौरसिया ने कहा कि यह हमारे लिए प्रसन्न्ता एवं प्रेरणादायक विषय है कि हमें ऐसे वक्ताओं के वक्तव्य सुनने को मिले। इस अवसर पर तहसीलदार एस.के.मिश्रा नरवर, सीईओ ए.पी.प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, दीपक सोनी, नीरज तिवारी, राजबहादुर पटवारी इत्यादि सभी संगठनों के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।