कुशवाह डकैती कांड के आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी. बीते रोज चन्द्रपाल सिंह कुशवाह के यहां बुलेरों में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों द्वारा डकैती डाल कर मौके से फरार हो गए। इस घटना का आज पर्दाफाश करते हुए बताया  कि पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वायएस राजपूत एवं एसडीओपी संजय अग्रवाल द्वारा के निर्देश दिए जिस पर से शहर कोतवाली में अपराध क्रमांक 52/12 धारा 393 ताहि एवं 11,13 एमपीडीपी के एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


फरियादी चन्द्रपाल सिंह कुशवाह की शिकायत पर शहर कोतवाल दिलीप सिंह यादव ने मामले को संज्ञान में लेते टीम को निर्देश किया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापामार कार्यवाही करते हुए बदमाश राजू श्रीवास पुत्र मोतीराम श्रीवास उम्र 24 वर्ष निवासी दुर्गा कॉलोनी भिण्ड व राजेश सिंह भदौरिया पुत्र जोर सिंह भदौरिया निवासी विजपुरी भिण्ड, राहुल राजावत पुत्र शिवनायक राजावत निवासी रानीपुरा चार शहर का नाका ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों से पूछताछ करने पर बताया कि शिवपुरी के रामसेवक धाकड़, कल्याण धाकड़, राजेन्द्र धाकड़ ने हम लोगों को बुलाकर यह बताया था कि चन्द्रपाल सिंह कुशवाह द्वारा 3 करोड़ की जमीन बैची है जिसका बहुत सारा पैसा उसके घर पर है। हम घटना से एक दिन पहले आए थे फिर चले गए दूसरे दिन बुलेरों क्रमांक एमपी 07 सीए 6076 लेकर आए और हमस सब लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। 30 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण राजू सैन, राजेश भदौरिया बुलेरो चालक, राहुल राजावत, रामसेवक धाकड़, कल्याण धाकड़ व राजेन्द्र धाकड़ को घेराबंदी कर बुलेरों क्रमांक एमपी 07 सीए 6067 को आरोपियों के कब्जे से बरामद की।
 
इनकी रही भूमिका 
इस घटना का फर्दाफाश करने में एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में गठित टीम में दिलीप सिंह यादव, सउनि गंभीर सिंह, सउनि प्रहलाद सिंह, प्र.आ. रघुराज सिंह, प्र.आ. असलम खांन, आर. प्रवीण सेथिया, चन्द्रभान, विपिन यादव, जसवंत शर्मा, रामकुमार तोमर, बृजपाल सिंह तोमर, अजय शर्मा, विकास चौहान, विनोद छारी, सुनीज जादौन, सुधीर गुर्जर, नरेश दुबे, सुनील जाट, मदन, शिवराज सिंह चालक सेवकराम, सलीम खांन की विशेष भूमिका रही।