शिवपुरी. भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शिवपुरी द्वारा गत दिवस जिला चिकित्सालय में लगाए गए नि:शुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 132 रोगियों के सफल लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किए गए। शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अरविन्द लाल द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमाँ पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर रेडक्रॉस के चेयरमेन रामशरण अग्रवाल, सचिव डॉ. सीपी गोयल, कोषाध्यक्ष सुरेश बंसल, कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर ढींगरा आदि द्वारा माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया.
शिविर में मेडीकल कॉलेज की सेन्ट्रल मोबाइल यूनिट के डॉ. राकेश गुप्ता एवं डॉक्टर श्रीमती एन छत्रशाली के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर एचपी जैन एसं एसके पुराणिक के सहयोग से 132 नेत्र रोगियों के सफल नेत्र लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किए गए।
इस अवसर पर दीवान अरविंद लाल ने इस तरह के शिविरों को पीडि़त मानवता की सेवा में परोपकार का कार्य निरूपित किया डॉक्टर राकेश गुप्ता ने रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए इस प्रकार के शिविरों में सदैव सहयोग का करने का आश्वासन दिया तथा अचानक खराब हुए मौसम में भी इतने व्यवस्थित रूप से शिविर आयोजित करने हेतु भी रेडक्रॉस सोसायटी शिवपुरी को साधूवाद दिया। शिविर में करैरा पीएससी के डॉक्टर सुनीता जैन, नवल सिंह चौहान तथा अतेन्द्र सिंह नेत्र सहायक जिला चिकित्सालय शिवपुरी की नेत्र चिकित्सा इकाई के स्टाफ तथा रेडक्रॉस सोसायटी शिवपुरी के डॉक्टर दिनेश जैन, गोविन्द सिंह सेंगर, शरद जावडेकर आदि लोग उपस्थित थे।