शिवपुरी-वन परिक्षेत्र अंतर्गत चल रही अवैध मशीनों की कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं जिस पर से कार्रवाई हेतु आज वन अमला खनियाधाना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मुहारीकलां के समीप पंचायत बसाहर पहुंचा। जहां पर अवैध मशीन संचालकों द्वारा वन अमले के साथ अभद्रता करते हुए इन्हें मौके से खदेड़ दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसिंह पुत्र नत्थू विश्वकर्मा पिछले कई वर्षों से आरा मशीन का संचालन कर रहा था। जिसकी सूचना समय-समय पर वन अमले को मिल रही थी। इस अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई के लिए वन विभाग की टीम में रवि पटेरिया वनपाल, वनरक्षक जयप्रकाश वाथम, रामचरण चतुर्वेदी सहित सवरेंज पिछोर का स्टाफ जा पहुंचा और वन कर्मियों द्वारा जैसे ही यहां पर कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया उसी दौरान उनका सामना आरा मशीन संचालक व उनके साथियों से हो गया।
मशीन पर कार्यरत कर्मचारियों ने वन अमले की कार्रवाई में बाधा डाली एवं उन पर पथराव शुरू कर दिया और उन्हें मौके से खदेड़ दिया। वन अमले द्वरा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।