शिवपुरी-विगत 31 दिसम्बर को एसएस तोमर के सेवा निवृत्त होने के बाद रिक्त हुए शिवपुरी एसडीएम के पद पर नए प्रशासनिक अधिकारी की पदस्थापना को लेकर चल रहीं अटकलों पर बीते रोज उस समय विराम लग गया जब लम्बे अवकाश से लौटने के बाद कलेक्टर जॉन किंग्सली एआर ने संयुक्त कलेक्टर अशोक कम्ठान के नाम को हरी झण्डी देते हुए उन्हें शिवपुरी एसडीएम के पद पर पदस्थ कर दिया।
श्री कम्ठान ने शुक्रवार को एसडीएम के पद पर विधिवत कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। यहां बताना होगा कि शिवपुरी एसडीएम के पद की रेस को लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के नाम सामने आ रहे थे। लेकिन अंततरू कुशल प्रशासनिक अधिकारियों में शुमार अशोक कम्ठान पर कलेक्टर ने विश्वास जताते हुए उन्हें उक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
कोलारस, करैरा में भी होगा बदलाव!
यहां बताना होगा कि जिले में प्रशासनिक फेरबदल की अटकलें लम्बे समय से जारी हैं। जहां शिवपुरी में कलेक्टर ने अशोक कम्ठान को जिम्मेदारी सौंपी है तो वहीं सूत्रों के मुताबिक शीघ्र ही कोलारस व करैरा में भी फेर बदल होना तय है। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो कोलारस में डिप्टी कलेक्टर श्री चांदिल को बतौर एसडीएम पदस्थ किया जा सकता है तो वहीं करैरा की कमान केआर चौकीकर के स्थान पर डिप्टी कलेक्टर श्री माथुर को सौंपी जा सकती है।