चैहल्लुम पर्व की व्यवस्थाओं के सबंध में शहर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

0
शिवपुरी. चैहल्लुम के त्यौहार शांति एवं सौहार्दयपूर्वक मनाये जाने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट श्री जॉन किंग्सली की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कल सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी. सिंह अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आर.बी. प्रजापति सहित समिति के सम्मानीय सदस्यगण तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे।



जिला दण्डााधिकारी ने शांति समिति के माध्यम से अपील की, कि हमेशा की तरह इस त्यौहार को सभी समुदाय के लेाग आपसी सदभावना पूर्वक मनाएं और किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। बैठक में बताया गया कि 14 जनवरी 2012 को गस्त (कतल की रात) रहेगी। इस रोज सभी ताजिये अपने-अपने स्थानों से रात्रि 9 बजे उठकर मोहल्लों में भ्रमण करेंगे। रात्रि 2 बजे तक अपने पूर्व स्थानों पर वापिस आ जाएगें तथा 15 जनवरी को शांम 5 बजे ताजिये अपने-अपने स्थानों से उठेंगे तथा रात्रि में 10 से 12 बजे के लगभग पुरानी शिवपुरी के ताजिये सीधे हुसैन टेकरी तथा सहीसपुरा, छावनी एवं घोसीपुरा, कमलागंज क्षेत्र के ताजिये माधवचौक होते हुए हुसेन टेकरी पहुचेगे और प्रात: 6 बजे करवला में विसर्जित होंगे। 

श्री किग्सली ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुरी को निर्देश दिये कि 14 जनवरी को नीलगऱ चौराह, माधवचौक चौराह एवं 15 जनवरी को हुसैन टेकरी करवला माधवचौक एवं नीलगर चौराह आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करें और हुसैन टेकरी पर ईट, गिट्टी एवं रेत सप्लायरों द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है उसे तत्काल हटाएं साथ ही करवला पर साफ-सफाई करायी जाये। गस्त की रात्रि में पेयजल हेतु एक टेंकर माधव चौक पर ताजिये निकलने वाले दिन माधव चौक, हुसैन टेकरी, नीलगर चौराह एवं करवला पर एक-एक टोंटी वाले टेंकरों की व्यवस्था करें। उन्होने म.प्र. विधुत वितरण कंपनी के अधिकारियेां को निर्देश दिये कि उक्त दोनों जगह लाईट की समुचित व्यवस्था करें। 
 
जिला दण्डाधिकारी ने लोक निर्माण एवं नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन मार्गों से ताजिये गुजरेंगे उस मार्ग पर सड़कों पर गढ्ढे भरने की भी कार्यवाहीे करें। जिससे यातायात प्रभावित न हो। जिला कलेक्टर ने ताजियेदारों से कहा कि ताजियों की ऊचाई इस प्रकार रखी जाये कि ताजिये बिजली एवं टेलीफोन के तारों से न टकरायें। ताजिये बनाने वालों के नाम एवं उनके दूरभाष नंम्बर की जानकारी संबधित थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी को उपलब्ध करायी जाये। साथ ही अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, संबधित थाना प्रभारी, मुख्य नगरपालिका अधिकरी, ताजिये कमेटी के सदस्यों की बैठक चैहल्लुम से पूर्व पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की जाये। जिससे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो सके। बैठक में बताया गया कि शिवपुरी में लगभग 23 ताजिये निकाले जाएगे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!