सेन्ट्रल डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री हरिहर निवास शर्मा ने आज फेसबुक पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शिवपुरी जिले की तहसील पिछोर को जिला बनाने की मांग की है। उन्होंने अपने प्रस्ताव के समर्थन में वह कारण भी गिनाए हैं जिसके चलते पिछोर को जिला बनाना प्रासंगिक हो गया है। आप खुद पढि़ए क्या कुछ लिखा है श्री हरिहरनिवास शर्मा ने फेसबुक पर :-
पिछोर को जिला बनाओ
बुंदेलखंड की सांस्कृतिक परम्पराओं में रचे बसे पिछोर क्षेत्र में स्वतंत्रता प्राप्ति के इतने वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाओं का नितांत अभाव है ! आज भी गाँव गाँव में छोटे राजा, मझले राजा अथवा बड़े दाऊऔ की तूती बोलती है ! दबंगों के आतंक के साए में आम जन पिसता रहता है और इसे अपनी नियती मान लेता है ! अशिक्षा, कुपोषण, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा पेय जल का अभाव आदि समस्याओं से क्षेत्र जूझ ही रहा है ! जिला स्थान शिवपुरी अनेक ग्रामों से 150 कि.मी. से भी ज्यादा दूरी पर है ! केंद्र सरकार द्वारा समूचे बुंदेलखंड को इन्ही सब आधारों पर विशेष सहायता पैकेज भी दिया है, किन्तु इसके लिये मानक जिला माना गया है ! अतः इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये यह आवश्यक होगा कि इस क्षेत्र के सहज विकास के लिये रन्नोद को तहसील बनाकर रन्नोद, पिछोर, खनियाधाना तथा करेरा को मिलाकर एक नया जिला गठित किया जाए !
फेसबुक पर श्री हरिहर शर्मा से मुलाकात के लिए कृपया यहां क्लिक करें
