शिवपुरी. आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस ग्वालियर द्वारा 17 जनवरी से 23 जनवरी 2012 तक शिवपुरी में स्थित माधवराव ंिसंधिया खेल परिसर में भारतीय थल सैना के सैनिकों की भर्ती रैली आयोजित की जाऐगी। इस रैली में ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, टीकमगढ़ एवं छतरपुर के नवयुवकों की भर्ती की जाऐगी।
भर्ती प्रक्रिया की पूर्व तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलेक्टर श्री जॉन किंग्सली की अध्यक्षता में आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कर्नल एवं निदेशक भर्ती रिक्रूटिंग ऑफिसर ग्वालियर श्री राकेश कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी. सिंह, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आर.वी.प्रजापति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि 22 जनवरी को जिला मुख्यालय पर संविदा शिक्षक पद की प्रवेश परीक्षा को देखते हुए 22 जनवरी को ग्वालियर जिले के आवेदकों की भर्ती की कार्यवाही अब 23 जनवरी को की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि 22 जनवरी को जिला मुख्यालय पर संविदा शिक्षक पद की प्रवेश परीक्षा को देखते हुए 22 जनवरी को ग्वालियर जिले के आवेदकों की भर्ती की कार्यवाही अब 23 जनवरी को की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने भर्ती स्थल पर आवास, भोजन, साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 17 से 23 जनवरी तक शिवपुरी में स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में 10 जिलों के युवक सेना में भर्ती हेतु उपस्थित होंगे।