शिवपुरी. जिले में शासकीय योजनाओं का धरातल पर क्या हश्र हो रहा है यदि इसका जीता जागता उदाहरण देखना है तो ग्राम पंचायत पहाड़ी तहसील कोलारस जिला शिवपुरी को देखा जा सकता है। जहां न केवल शासकी योजनाओं में ग्राम का सचिव जो कि अब ब्लॉक में बाबू के पद पर कार्यरत है के द्वारा ग्राम पंचायत पहाड़ी में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है और किया जा रहा है इतना ही नहीं बल्कि स्व सहायता समूह में नियुक्ति के बाद महिलाओं के उनके किए गए कार्य के अनुरूप वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। वहीं इंदिरा आवास के तहत आवंटित होने वाली कुटीरों का लाभ दिलाने के नाम पर हजारों रूपये की रिश्वत इस ब्लॉक बाबू को दी जाए तब मंजूर हो पाती है। ग्रामीणजनों ने जिला कलेक्टर से ब्लॉक बाबू के विरूद्ध कार्यवाही की मांग कर न्याय की गुहार लगाई है।
ग्राम पंचायत पहाड़ी के ग्रामीणजन कल्याण सिंह, हरज्ञान सिंह, हाकिम सिंह रावत, रीना बाई व लीला बाई ने एक शिकायती आवेदन प्रेस को देते हुए सचिव के विरूद्ध फर्जीबाड़ करने वाले मामलों को उजागर किया है। जहां इन ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सात वर्षों में ग्राम में सचिव के रूप में पदस्थ आर.बी.बंसल द्वारा शासकीय योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किया गया जिसमें ग्राम के कल्याण सिंह को जो कुटीर इंदिरा आवास योजना के तहत स्वीकृत हुई थी वह सूची में न.2 पर था जबकि नं.1 छोड़कर तीन एवं चार नंबर की कुटीर निकल चुकी है जहां ग्राम पंचायत में सचिव के समय किए गए इन कार्यों को अंजाम आर.बी.बंसल द्वारा दिया गया जो कि अब ब्लॉक में बाबू है।
इस बाबू को पहले यदि 5 हजार रूपये की रिश्वत दी जाए तो कुटीर आवंटन स्वत: ही हो जाती है और न देने पर कुटीर का आवंटन भी नहीं होता। यही हाल स्व सहायता समूह का भी है जिसमें रसोईया के पद पर नियुक्ति पर रीना पत्नी लखन सिंह व लीला पत्नी हाकिम से भी एक-एक हजार रूपये की रिश्वत ली गई तब जाकर इन्हें नियुक्ति दी लेकिन इस नियुक्ति के बाद भी किए गए कार्य करने का वेतन इन्हें आज दिनांक तक नहीं मिला जबकि इन महिलाओं ने महीनों तक स्व सहायता समूह में रोटीयां बनाई और जब मजूदरी मांगी तो पद से हटा दिया और फिर से हजार-हजार रूपये लेने की मांग की। इस समस्या से पीडि़त ग्रामीणाजनों ने सचिव के रूप में आर.बी.बंसल द्वारा किए गए कार्यों की जांच व अब बाबू के रूप में किए जा रहे गड़बड़झाले की जांच कर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग जिला कलेक्टर से की है।
