शिवपुरी. जिले में सक्रिय रेडिएण्ट ग्रुप द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने के लिये एक विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिला और ब्लॉक स्तर पर कॉमन नॉलेज चैलेंज रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा सभी वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को शिक्षा हेतु छात्रवृति प्रदान करने हेतु विशेष अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
रेडिएन्ट के डायरेक्टर शाहिद खान तथा खुशी खान ने बताया कि अभियान के तहत 15 से 20 दिसम्बर के बीच विकास खण्ड पर आयोजित परीक्षा में प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियोंं को क्रमश: 1500रु. 1100रु एवं 500रु नगद पुरुस्कार के साथ प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वरीयता सूची में प्रथम दस स्थानों पर भी सांत्वना पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए जाऐंगे। इसी प्रकार जिला स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रथम तीन छात्रों को पुरुस्कार क्रमश: 3100रु, 2100 रु, एवं 1100 रु होगा तथा वरीयता क्रम के दस छात्रों को सांत्वना पुरुस्कार दिये जाऐंगे। जिला स्तर पर प्रतियोगिता 8 जनवरी को रेडिऐण्ट केम्पस महल रोड पर दो पालियों मे आयोजित की जायेगी।