शिवपुरी- ग्राम पंचायत बांसखेड़ी के ग्राम ककरवाया में शिवपुरी विधायक माखन लाल राठौर द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के तहत पानी की टंकी निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच हरविन्दर कौर सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद थे। जिन्होंने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
भूमिपूजन अवसर के प्रारंभ में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती हरविन्द कौर व उनके पति रंजीत सिंह सहित सभी ग्रामीणजनों ने सर्वप्रथम विधायक माखन लाल राठौर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरांत भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया और शिला पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर विधायक श्री राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में स्वच्छ पेयजल ग्रामीणों को मिले इसके लिए इस योजना को लागू किया।
जिसके तहत ग्राम ककरवाया में योजना के तहत निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। यह पानी की टंकी 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित होगी जिसके द्वारा पाईप लाईन के माध्यम से ग्रामीणजनों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे ग्राम के हर घर में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच सकेगा। विधायक श्री राठौर ने कहा कि प्रत्येक गांव में स्वच्छ पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध हो इसी तरह के अनेकों कार्य अन्य ग्रामों में भी किए जा रहे है। ग्राम में किए जाने वाले कार्येा के लिए विधायक ने ग्राम की सरपंच की प्रशंसा की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।