शिवपुरी. प्रत्येक जिले के लिये सीधी भर्ती/पदोन्नति में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग के निर्धारण हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। विभिन्न कार्यालयों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनुमोदन समिति से कराया जाएगा।
समिति में मु य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, संबंधित विभाग के जिला अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रतिनिधि के रूप में नामांकित व्यक्ति को रखा गया है। प्रत्येक कार्यालय प्रमुख अथवा नियुक्तिकर्ता सीधी भर्ती/पदोन्नति के रोस्टर संधारण तथा समय-समय पर रिक्त पदों को भरने के लिये कार्यालय प्रमुख द्वारा सचिव की हैसियत से गठित समिति से रोस्टर का अनुमोदन कराकर जानकारी कलेक्ट्रेट की स्थापना शाखा को भेंजेगे।