युवाओ ने उठाई झाडू, पोहरी को किया साफ


पोहरी-पोहरी में सड़क किनारे फैली गंदगी और धूल से त्रस्त पोहरीवासियों को राहत देने के लिये युवाओं ने गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व समूचे सड़क मार्ग की न केवल झाडू लगाई बल्कि सड़क किनारे की गंदगी को उठाकर ट्रॉली में भर कर भी फेंका। सफाई करने के वाद पोहरी की सड़क अलग ही साफ सुधरी नजर आने लगी।
गणतंत्र दिवस पर पोहरी युवा संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सुबह सात बजे से ही अपने हाथें में झाडू, तसला फाबडे आदि लेकर निकल पडे और शुरूआत पोहरी के जयस्तम्भ से जो कि गंदगी से भरा पड़ा था। यहां सफाई करने के बाद युवाओं ने पोहरी कस्बे के अंदर जाने वाले मार्ग पर झाडू लगाना प्रारम्भ कर दिया और धूल-मिट्टी के ढेर सड़क किनारे लगा दिये। ढेर लगाने के बाद युवाओं ने तसला और फाबडे की मदद से ट्राली में भरकर कस्बे से बाहर फैंक दिया। इस कार्य में पोहरी युवा संगठन के प्रकाश दीक्षित, आशुतोष जैमिनी, अरविंद भार्गव, आकाश श्रीवास्तव, संजीव बंटी, सन्तोष कुमार, शैलेन्द्र शर्मा, पप्पू सिठेले, डा युनिस, हेमंत भार्गव, किशोरी कुशवाह, रामू सोनी, दामोदर लक्षकार, नवीन, राजू, बंटी करोसिया, करूआ, नितिन पुरानिक, योगेंद्र रजक आदि ने श्रमदान में सहयोग किया।