राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दिलायी शपथ

शिवपुरी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार शिवपुरी जिले में आज मतदान केन्द्रों सहित जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम अयोजित किये गए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह मानस भवन गांधी पार्क शिवपुरी में संपन्न हुआ। जहां वक्ताओं ने वोटर्स डे पर अपने विचार व्यक्त किये।


प्रभारी कलेक्टर श्री आर.बी.प्रजापति ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मानस भवन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा भेजे गये मतदाता दिवस के संदेश का वाचन कर उपस्थित जनसमुदाय को शपथ दिलायी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी श्री ऐ.के कम्ठान, तहसीदार श्री ए.बी. प्रजापति सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं मतदाता उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर श्री प्रजापति ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले बी.एल.ओ जिनके द्वारा मतदाता सूची 2012 के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कन्या उ.मा.विद्यालय पिछोर की छात्रा कु. काजल को एक हजार रूपये का पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शा.स्ना.महाविद्यालय शिवपुरी के छात्र श्री तरूण सिंह सेंगर को 500 रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शा.उत्कृष्ट.उ.मा.विद्यालय पेाहरी के पंजक माहुरे को 250 रूपये की पुरस्कार राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किये गये। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शा.क.उ.मा.विद्यालय नरवर की कु. आयुषी भटनागर को 1 हजार रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय बदरवास की कु. अमृता कौर को 500 रूपये की राशि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिला शा.उत्कृष्ट.उ.मा.विद्यालय के छात्र रीतेश कुमार पाण्डे को 250 रूपये की राशि इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री रीतेश कुमार पाण्डेय को एक हजार रूपये की राशि, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली शा.क.उ.मा.विद्यालय करैरा की छात्रा कु. दीपमाला वर्मा को 500 रूपये की राशि और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शा.उत्कृष्ट.उ.मा.विद्यालय पोहरी के छात्र आदित्य खण्डांलकर को 250 रूप्ये की पुरस्कार राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किये गये। कार्यक्रम में शा.स्ना.महाविद्यालय शिवपुरी के प्रो. डॉ. पुनीत कुमार और शा.क.महाविद्यालय की प्रो. श्रीमती रेणु राय को 250 रूपये की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदाय की गई। इस अवसर पर नवीन मतदाताओं को परिचय पत्र का वितरण कर नवीन दावे एवं आपत्तियां भी प्राप्त की गईं।
उल्लेखनीय है कि जिले में मतदान केन्द्रों पर 82 हजार से अधिक नवीन मतदाता जुड़े है। जिसमें 30 हजार ऐसे मतदाता हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है।