लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने मनाया गणतंत्र दिवस

शिवपुरी. ट्रक चालकों के हित संरक्षण में तत्पर प्रयासरत एक मात्र संगठन लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन शिवपुरी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ देश का 63वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी व टीआई बालाघाट सुरेश सिंह सिकरवार (लहरी) एवं शहरकाजी कुतुबुद्दीन अहमद सिद्दीकी व ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल मौजूद रहे। जिन्होंने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनियन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर ट्रक चालकों को आर्थिक सहायता दी गई तो वहीं कई वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया।

लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन शिवपुरी के अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल के नेतृत्व में समस्त ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा बड़े उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस का आयोजन स्थानीय कार्यालय विवेक ट्रांसपोर्ट के पीछे गुना चुंगीनाका पर आयोजित किया गया। जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश सिकरवार, विशिष्ट अतिथि शहरकाजी कुतुबुददीन के साथ-साथ अफजल हाफिज साहब, कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष राकेश गुप्ता,  वरिष्ठजन गोपालदास गुप्ता, रामकुमार शर्मा, इब्राहिम खान, अब्दुल खलील, पूर्व पार्षद सफदरबेग मिर्जा आदि मौजूद थे। 

इस दौरान यूनियन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर ट्रक चालकों को सहायता के रूप में अब्दुल्ला मिस्त्री को 2 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। वहीं ठेकेदारी व ट्रक ऑपरेटर यूनियन के लिए सहयोग करने वालों का भी अतिथिद्वय द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया जिसमें ठेकेदार कांता प्रसाद गुप्ता, हरज्ञान सिंह प्रजापति, धर्मचंदजी, राजेन्द्र गोयल उर्फ रज्जू, राजेन्द्र ब्रदर्स, किलोईराम शिवहरे, रामलाल कक्का, सलीम भाई, रमेशचन्द्र राठौर, गुलजार भाई, रामस्वरूप मौर्य, प्रीतम राठौर, अब्दुल हमीद डब्बू, मांगीलाल आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूनियन के सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व सदस्यगणों के अलावा ट्रक चालक मौजूद थे। यूनियन अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान द्वारा सभी अतिथिगणों का भी यूनियन के द्वारा शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया एंव अंत में आभार प्रदर्शन भी यूनियन अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान द्वारा व्यक्त किया गया।