शिवपुरी-शासन द्वारा हायर सेकेण्ड्री स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए संचालित छात्र प्रोत्साहन योजना के अंर्तगत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माध्यमिक शिक्षा मण्ड़ल मप्र द्वारा आयोजित कक्षा 12 की मुख्य परीक्षा में 85 फीसदी या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले स्कूल शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग के शासकीय विद्यालयों में अध्यनरत नियमित मेधावी विद्यार्थियों को आगामी 25 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स पर सम्मानित किया जायेगा।
बतौर सम्मान इन छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र प्रधान कर सम्मानित करेंगे। उक्त आशय की जानकारी लोक शिक्षण संस्थान के संचालक सभाजीत यादव ने पत्र क्रमांक/ पी.ए./पी/छात्र प्रोत्साहन योजना/2011-12/15 दिनांक 13 जनवरी 2012 के माध्यम से दी।
प्राचार्य करना होगा प्रमाणित
जो छात्र-छात्राएं सम्मान पाने के पात्र है। उन विद्यार्थियों को मूल अंक सूची की प्रमाणित छायाप्रति के अलावा कक्षा 12 में अध्यनरत स्कूल का फोटो परिचय पत्र एवं वर्तमान में अध्यनरत संस्था प्रमुख के अभिप्रमाणित फोटो परिचय पत्र अनिवार्य है। पात्र छात्र-छात्राओं को इन दस्तावेजों के साथ 24 जनवरी 2012 को रात 10 बजे तक भोपाल में उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है। इन सभी पात्र विद्यार्थियों का पंजीयन 24 जनवरी को ही शासकीय मॉडल उ.मा.वि. टी.टी. नगर भोपाल में किया जायेगा।
कार्यक्रम में प्रवेश हेतु मिलेंगे प्रवेश पत्र
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होने वाले छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्र विद्यार्थियों एवं उनके साथ जाने वाले शिक्षकों को भोपाल में ही संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग द्वारा परिचय पत्र उपलब्ध कराये जायेगे। जिन लोगो पर यह परिचय पत्र नहीं होगे उन्हें मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश से वंचित रहना पड़ सकता है।
छात्र का सम्मान नहीं ले सकेंगे अभिभावक
यहां बताना लाजमी होगा कि जो विद्यार्थी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत सम्मान पाने के लिए पात्र है, उनके अभिभावक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। यदि कोई पात्र विद्यार्थी किसी कारणवश सम्मान समारोह में शामिल होने से असमर्थ होगें तो उनकी प्रोत्साहन राशि का बैंक ड्राफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में पात्र विद्यार्थी का सम्मान उसके परिजनों या किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दिया जायेगा। पात्र छात्र-छात्रा के साथ श्यामला हिल्स में केवल अधिकृत दल प्रभारी को ही जाने की अनुमति होगी।