शिवपुरी. करैरा अनुविभाग क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैंसा में दो युवक करंट लग जाने के कारण बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें उपचार हेतु ग्वालियर रैफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश रावत उम्र 50 साल, दिनेश पुत्र जगन्नाथ रावत उम्र 30 साल निवासी भैंसा बीते रोज अपने खेत पर पानी दे रहे थे इसी दौरान विद्युत तार टूट जाने के कारण पंप में स्पार्किंग होना शुरू हो गई।
उक्त दोनों युवकों ने जब इस स्पार्किंग को होते देखा तो वह मोटर बंद करने के लिए स्टार्टर की ओर दौड़ और जैसे ही इन्होंने स्टार्टर पर हाथ रखा तो इन्हें बुरी तरह करंट लग गया और यह झुलस गए। दोनों व्यक्तियों को झुलसी हुई अवस्था में करैरा से ग्वालियर रैफर किया गया लेकिन इनकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है।
अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार
अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार
शिवपुरी-जिला कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में गुरूवार को करैरा कस्वे के तमाम गांवों में आबकारी निरीक्षक द्वारा छापामार कार्रवाई की गई जिसमें अवैध शराब का कारोबार कर रहे कई ग्रामीणों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्रवाई संस्थित की गई है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर जॉन किंग्सली एआर ने आबकारी अधिकारी यूएस जावा को अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश दिए। उक्त आदेशों के क्रम में गुरूवार को आबकारी अधिकारी यूएस जावा के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक नीरज त्रिवेदी ने गुरूवार को ग्राम राजगढ़ निवासी बादाम आदिवासी से 39 क्वार्टर, चितारी निवासी शाकिर खांन से 32 क्वार्टर, चितारी निवासी कल्ली खांन के यहां से 40 क्वार्टर, मडोर निवासी अजमेर परिहार के यहां से 70 लीटर लहान व पांच लीटर हाथ भट््टी शराब, लकमना निवासी सूरज सिंह के यहां से 40 क्वार्टर जप्त कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में ले लिया है।