शिवपुरी. पेंशनर्स एसोसिएशन शिवपुरी द्वारा आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि हमारी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना जिला मुख्यालय पर दिया जाएगा। इस धरना आंदोलन के दिन आयोजित सभा द्वारा सर्वप्रथम प्रदेश के विधायकों की एकजुटता का प्रशंसा प्रस्ताव पारित किया जाएगा। पेंशनर्स एसोसिएशन शिवपुरी शाखा के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल में भिन्नमत-मतातंरों के साथ कार्य करते हुए भी अपने वेतन भत्ते के बढोतरी के लिए अभी कुछ दिन पूर्व प्रदेश के विधायकगण ने जिस एकजुटता को प्रदर्शित किया वह प्रदेश के पेंशनर्स के लिए अनुकरणीय है।
श्री सिंह ने कहा कि विगत दो वर्ष से पेंशनर्स द्वारा चरणवार आंदोलन के माध्यम से अपनी आर्थिक व अनार्थिक मांगों की ओर शासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। इन प्रयासों के तहत सात जनवरी तथा 29 अगस्त 2011 को मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट कर पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया लेकिन अभी तक कोई समस्याओं का हल नहीं निकल सका है। अत: पेंशनर्स ऐसोसियेशन ने निर्णय लिया है। 18 जनवरी को पेंशनर भवन पर धरना देकर अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।