स्वयंसेवकों ने निकाली शहर में विशाल वाहन रैली

0
शिवपुरी -15 जनवरी को स्थानीय तात्याटोपे मैदान में आयोजित होने वाले हिन्दू संगम एवं इस अवसर पर शहर में निकालने जाने वाले पथ संचलन की तैयारियों के क्रम में दोपहर 3  बजे तात्याटोपे मैदान से स्वयंसेवकों द्वारा दो पहिया वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। वाहनों को लगे भगवा झड़े जहां आकर्षण का केन्द्र बने वहीं स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे भारत माता की जय के नारों से लोगों में उत्साह का संचार प्रभावहित हो रहा था।



संघ स्थापना के बाद जिले में पहलीबार विशाल हिन्दू संगम एवं पथ संचलन का आयोजन 15 जनवरी को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से संघ की शक्ति का प्रकटीकरण किया जाएगा कि वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कार्यकर्ताओं को संघ के बारे में नजदीकी से जानने व समझने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले भर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। गत दिवस पोहरी, बैराड़, छर्च, लुकवासा, खतौरा, कोलारस, बदरवास व खण्ड केन्द्रों पर वाहन रैलियां निकालकर, क्षेत्र में बातावतरण निर्मित किया जा रहा है। वहीं शहर में होर्डिंग, बैनर, झंडे, पताकाएं लगाकार उत्साह का वतारण निर्मित किया जा रहा है। इसीक्रम में तात्याटोपे मैदान से स्वयंसेवकों द्वारा वाहन रैली शहर के अस्पताल चौराहे, गांधी चौक, धर्मशाला रोड़, न्यूब्लॉक, जल मंदिर, एबी रोड़, सईसपुरा, खटीक मोहल्ला, मीट मार्केट, माधव चौक गुरूद्वारा नीलगर चौराहा, राजपुरा रोड़, झांसी तिराहा, राजेश्वरी रोड़, अग्रसेन तिराह से होते हुए तात्याटोपे मैदान पर पहुंचे।
 
बाल स्वयंसेवकों का निकलेगा पथ संचलन   
15 जनवरी को निकाले जाने वाले पथ संचलन तैयारियों के तहत वीर सावरकर उद्यान एबी रोड़ पर बाल स्वयंसेवकों का अभ्यास वर्ग लगातार जारी है। इसीक्रम में सैकड़ों की बाल स्वयंसेवक गांधी पार्क मैदान में पहुंचे जहां से शहर के विभिन्न मार्गो से अभ्यास पथ संचलन निकाला 8 से 15 साल तक के स्वयंसेवकों के मन में पथ संचलन की तैयारियों को लेकर जो उत्साह देखा गया वह देखते ही बनता है। गणवेश पहनकर पूर्ण उत्साह के साथ मनो योग से तैयारियों में जुटे बाल स्वयंसेवक को देखकर लोगों में भी उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
 
इन मार्गो से होकर गुजरेगा विशाल पथ संचलन
 
शिवपुरी। पोलो ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा होते हुए, गांधी चौक, धर्मशाला रोड़, न्यू ब्लॉक, जल मंदिर से होते हुए एबी रोड़, सईसपुरा खटीक मोहल्ला, मीट मार्केट, से होते हुए एबी रोड़, माधव चौक गुरूद्वारा, नीलगर चौराहा, राजपुरा रोड़, झांसी तिराहा, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड़, अग्रसेन तिराहे से होते हुए पुन: पोलोग्राउण्ड पर जाकर विशाला पथ संचलन का समापन किया जाएगा। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!