शिवपुरी जेल में भी सूर्य नमस्कार

0
शिवपुरी-जीवन में कुछ कर गुजरने के लिए आवश्यक है पहले मन को एकाग्रचित करना तब सही दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। जेल में भी कैदी अपने जीवन को बदलने का कार्य कर सकते है इसके लिए जेलर श्री मौर्य के प्रयास भी सराहनीय है जो आए दिन कभी धार्मिक, आध्यात्मिक व सत्संगपूर्ण आयोजनों से कैदियों के जीवन बदलने की दिशा में कार्य कर रहे है इसलिए कैदियों को भी सीख लेनी चाहिए कि वह अपने जीवन को बदलकर नए जीवन की शुरूआत करेंगे।


उपजेल शिवपुरी में कैदियों के जीवन को बदलने का आह्वान कर रहे थे शहर के प्रख्यात शिक्षक मधुसूदन चौबे जो कि विवेकानन्द जयंती के अवसर पर उपजेल में भारत विकास परिषद शाखा तात्याटोपे द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जेलर व्ही.एस. मौर्य ने भी कैदियों को सूर्य नमस्कार के साथ जीवन बदलने की सीख दी।
विवेकानन्द जयंती के अवसर पर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा तात्याटोपे के तत्वाधान में आज युवा दिवस, सूर्य नमस्कार एवं विवेकानन्द जयंती मनाने के लिए उपजेल शिवपुरी को चुना। जहां प्रख्यात शिक्षाविद् मधुसूदन चौबे के मार्गदर्शन में उपजेल में बंद कैदियों को जीवन जीने की कला एवं जीवन में किस प्रकार से बदलाव लाया जाए के संदर्भ में बड़ा ही सारगर्भित उद्बोदन दिलाया गया। जहां श्री चौबे के उद्बोधन से प्रेरित होकर कैदियों ने भी कई सवाल किए और अपने अपराध से क्षमा एवं भूल के लिए मार्गदर्शन मांगा। 
 
जिस पर श्री चौबे ने जीवन में कुछ नया करने के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर जेलर श्री मौर्य ने प्रदेश सरकार के आह्वान पर कैदियो को सूर्य नमस्कार कराया और आए दिन होने वाले कार्यक्रमों से भी कैदियों से सीख लेने का आह्वान किया ताकि वह अपने जीवन को जेल से बाहर एक सुखद भविष्य के रूप में बिता सके। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव धर्मेन्द्र अग्रवाल एवं शाखा के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण सुरेश बंसल, हर्षित बंसल, संजीव गोयल, कपिल भाटिया, दीपक सिंघल, अरविन्द जैन, रविन्द्र गोयल, दलजीत भाटिया, राकेश श्ुाक्ला व नगर कैप्टन लल्ला पहलवान मौजूद रहे जिन्होंने विवेकानन्द जयंती पर कैदियों को फल एवं बिस्किट व नमकीन वितरित किया और विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में बदलाव की आशा व्यक्त की। आभार प्रदर्शन जेलर श्री मौर्य ने शाखा के प्रति किया।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!