शिवपुरी-आए दिन चोरों के बढ़ते हौंसलों से शिवपुरी पुलिस माथापच्ची करने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। यही कारण है कि चोरों के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही न होने से आए दिन इन चोरों के हौंसले बुलंद है और वह न केवल घर-मकान बल्कि मंदिरों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। चोरों ने अपने बढ़ते ग्राफ में अब बीच चौराहे में मोबाईल की दुकान से चोरी कर पुलिस के सभी व्यवस्थाओं की धज्जियां बिखेर दी है क्योंकि एक ओर जहां पुलिस बल चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने का दंभ भरता है तो वहीं दूसरी ओर आए दिन चोरी की वारदातों से पुलिस कलई खुलती भी नजर आ रही है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज करते हुए हमेशा की तरह जांच प्रारंभ कर दी है।
यहां बताना लाजिमी होगा कि पूरे जिले भर में चोरों द्वारा आए दिन चोरी की ऐसी वारदातें की जा रही है। जिनसे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह ने जहां सटोरियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान छेड़ रखा है वहीं अब चोरों के खिलाफ भी इसी तरह के अभियान की आवश्यकता है लेकिन हाल फिलहाल ऐसी कोई गतिविधि नजर नहीं आती। जिससे चोंरो को पकड़ा जा सके। चोरों के बढ़ते हौंसलों ने पुलिस की नींद आज उस समय उड़ा दी जब शहर के बीचों बीच गुरूद्वारा चौराहे के समीप स्थित नोकिया प्रायोरिटी शॉप पर चोरों ने धावा बोल दिया। जहां शटर उचकाकर दुकान में चोरों ने प्रवेश किया और दुकान में रखे महंगे नोकिया मोबाईलों की चोरी कर मौके से फरार हो गए। सुबह होने पर पुलिस को चोरी की वारदात के बारे में जानकारी लगी। जिस पर तुरंत पुलिस कोतवाली नगर निरीक्षक दिलीप सिंह यादव ने मौका मुआयना किया और इस घटना की जानकारी एसडीओपी संजय अग्रवाल को दी।
बीच चौराहे पर चोरों द्वारा कारित वारदात के मद्देनजर एसडीओपी श्री अग्रवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुकान मालिक पार्षद रत्नेश जैन डिम्पल से घटना के बारे में जानकारी ली। शहर में घटित चोरी की घटना के बारे में जब शिवपुरी विधायक माखन लाल राठौर को जानकारी लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जल्द से जल्द अज्ञात चोरों को पकडऩे के आदेश दिए। वहीं चोरों द्वारा अंजाम दी गई घटना के प्रति रोष व्यक्त किया।
कहां गई सुरक्षा व्यवस्था!
कहां गई सुरक्षा व्यवस्था!
पुलिस की निष्क्रिय प्रणाली के चलते आए दिन चेारों द्वारा कारित वारदातों से पुलिस की सुरक्षा प्रणाली कठघरे में है। जहां पुलिस गश्त की व्यवस्था की पोल बीती रात्रि गुरूद्वारा चौराहे पर दी गई चोरी की वारदात ने खोलकर रख दी है। शुक्र है कि चोरों ने अपने कदमों को थोड़ा आगे नहीं बढ़ाया क्योंकि घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर ही भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भी मौजूद है यदि चोरों ने इस बैंक को भी अपना निशाना बनाया होता तो एक बड़ी वारदात से इंकार भी नहीं किया जा सकता। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में जहां बैंक के सुरक्षागार्ड ने भी इस ओर नहीं देखा तो दूसरी ओर पुलिस के कर्मचारियों की अनदेखी का शिकार यह मोबाईल की दुकान हो गई। अब तो पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए शीघ्र ही आए दिन होने वाली चोरियों का ख्ुालासा करना होगा अन्यथा आमजन का पुलिस से भरोसा उठना तय है।