बदरवास में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर

शिवपुरी, बदरवास- जिले के बदरवास क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार चरम सीमा पर है। जहां इस कारोबार को फलीबूत करने में स्वयं पुलिस की ही मिली भगत नजर आती है जिसका परिणाम यह है कि शराब का यह कारोबार न केवल बदरवास नगर में बल्कि आसपास के अन्य सैकड़ों ग्रामों में खुलेरूप में पुलिस की निगरान में शराब का कारोबार होते देखा जा सकता है। गत रोज एक ग्राम में भ्रमण के दौरान जब एक पुलिसकर्मी के सम्मुख अवैध शराब का विक्रय होते नगर के एक जागरूक युवा ने देखा तो पुलिसकर्मी ने हिदायत देते हुए इस नागरिक को ही वहां से चलता कर दिया। 


इस प्रकार देखा जाए तो स्वयं पुलिसकर्मी अपनी निगरानी में इस अवैध कारोबार का  संचालित करने में लगे हुए है। शासकीय सेवा के दौरान मिलने वाले वेतन से पूर्ति न करने वाले ऐसे पुलिसकर्मी जगह-जगह कमीशन के तौर पर इस कारोबार को बढ़ावा देने में लगे हुए है। यदि यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब ग्रामीणों का आक्रोश इन पुलिसकर्मियों पर फूटेगा और उसके कई गंभीर परिणाम पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि स्वयं पुलिस विभाग को भुगतना होगा। जिन ग्रामों में यह अवैध कारोबार बेधड़क रूप से संचालित है उनमें ग्राम बारई, हथनापुर, अगरा, बड़ोखरा, चंदौरिया, सांडऱ, रिजौदी व सुमेला सहित अन्य ग्राम शामिल है जहां पुलिस के नुमांईदों के संरक्षण में अवैश शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है।