शिवपुरी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 15 जनवरी को आयोजित होने वाले हिन्दू संगम पथ संचलन की तैयारियोंं में स्वयंसेवक पूरी तरह जुट गए हैं। शहर को सुन्दर रूप देने के लिए झड़े, बैनर, पोस्टर व पताकाएं माधव चौक से लेकर विभिन्न गालियों में लगी हुई है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्वयंसेवक सहभागी बनें इसके लिए, मोहल्ले-मोहल्ले में टोलियां घर-घर संपर्क कर रही हैं।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में स्वयंसेवक दिन रात एक कर गांव-गांव पहुंच रहे हैं। इसी तैयारियों को लेकर पोहरी, बैराड़, लुकवासा, बदरवास, कोलारस, रन्नौद, खतौरा, भटनावर, ककरौआ, खौरघार, सुभाषपुरा, इंदरगढ़ में पथसंचलन का अभ्यास वर्ग किया जा रहा है। इसी के तहत दो पहिया वाहन रैलियां भी निकाली जा रहीं हैं। बताया गया है कि इतना बड़ा कार्यक्रम शहर में पहलीबार होने जा रहा है और संघ के अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह हिन्दू पद संचलन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हो रहे हैं।
संघ के प्रचार विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान में दोपहर 12 बजे होने जा रहे हिन्दू पथ संचलन की तैयारियों में संघ के स्वयंसेवक पूरी तरह जुटे हुए हैं। एक ओर जहां जिला प्रचारक से लेकर प्रांतीय अधिकारी हिन्दू संगम कार्यक्रम को सफलतम मूर्तरूप देने के लिए जिले भर में बैठकें ले रहे हैं। वहीं स्वयंसेवकों की टोलियां नए स्वयंसेवकों में उत्साह भरने के लिए और उन्हें कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए उन्हें आमंत्रित कर गणवेशें दी जा रहीं हैं। शहर में माधव चौक चौराहे को झड़े बैनरों से पूरी तरह सुसर्जित किया जा रहा है। वहीं नगर के प्रत्येक वार्ड में झड़े बैनर व पताकाएं लगाई जा रहीं हैं। संघ की तैयारियों को लेकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिला पूरी तरह संघ मैं हो गया हैं।
