शिवपुरी-शहर के वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र विकल के 87 वर्षीय पिता रामनारायण शर्मा जो कि सहायक पंजीयक अधीक्षक के रूप में सेवानिवृत्त होकर अपने परिवार के साथ निवास कर रहे थे। पिछले काफी लंबे समय से अस्थमा बीमारी के शिकार होने के कारण श्री शर्मा का स्वास्थ्य आए दिन ठीक नहीं रह पाता। जिसके चलते उनके पुत्र भूपेन्द्र विकल एवं परिजनों द्वारा उनका समय-समय पर उपचार भी कराया गया लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था और संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे रामनारायण शर्मा ने आखिरकार 10 जनवरी की देर रात्रि को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। श्री शर्मा के निधन की खबर के साथ ही समस्त मीडिया में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
स्व.शर्मा का अंतिम दाह संस्कार 11 जनवरी को शहर के मुक्तिधाम पर उनके पुत्र भूपेन्द्र विकल द्वारा किया गया। जहां उनके परिजन, ईष्टमित्र, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एवं पत्रकार बन्धु शामिल हुए। जिन्होंने दु:ख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को ईश्वर से इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की ईश्वरीय प्रार्थना की। स्व.शर्मा की उठावनी 13 जनवरी 2011 शुक्रवार को प्रात: 9 बजे मुक्तिधाम पर रखी गई है।