शिवपुरी-शिवपुरी में जो अपनत्व का भाव मुझे देखने को मिला वह शायद ही अन्यत्र कहीं और देखने को मिले, इससे शिवपुरीवासियों के दिल की भावना भी मुझसे जुड़ी हुई है मैं कभी भी इस शहर से जुड़ी यादों को नहीं भूल पाउंगा और हमेशा मेरा यहां आना-जाना लगा रहेगा। यह बात कही सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश एच.यू.अहमद जी ने जो कि स्थानीय सत्यम स्टोन फैक्ट्री पर आयोजित अभिनंनदन समारोह में अपना वक्तव्य दे रहे थे।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए एसडीएम शिवपुरी एस.एस.तोमर ने शिवपुरीवासियों के मिले सहयोग व अपनात्व के भाव का आभार माना और कहा कि अपनों के साथ बिताए पलों ने मुझे हमेशा अपने कार्य करने के लिए संबल प्रदान किया है ये खुशी के क्षण कभी भुलाए नहीं जा सकते। अभिनंदन समारोह के आयोजक आलोक-रंजना सिंह चौहान द्वारा सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक सिंह चौहान एवं क्षत्रिय महासभा महिला इकाई की जिला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत हुई श्रीमती रंजना सिंह चौहान द्वारा शिवपुरी जिले के गौरव रहे न्यायमूर्ति न्यायाधीश एच.यू.अहमद एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी(एसडीएम) एस.एस.तोमर के शासकीय सेवानिवृत्ति अवसर पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन अपने प्रतिष्ठान सत्यम स्टोन फैक्ट्री पर आयोजित किया गया। इस अभिनंदन समारोह में सेवानिवृत्त डीजे श्री अहमद एवं एसडीएम श्री तोमर का शॉल व श्रीफल से अभिनंदन किया गया। साथ ही इस अवसर पर गजल संध्या का आयोजन भी हुआ। जिसमें गजल कलाकार आत्मानंद, त्रिलोचन जोशी एवं राधौगढ़ से आई गजल कलाकार द्वारा शानदार गजलों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में नवागंतुक जिला न्यायाधीश डॉ.अनिल ठाकरे सहित समस्त न्यायाधीगण, पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह, मुख्य वन संरक्षक लाल सिंह रावत, नपाध्यक्ष श्रीमती रिशिका अष्ठाना, उपाध्यक्ष भानु दुबे, सिविल सर्जन डॉ.गोविन्द सिंह, डॉ.पी.डी.गुप्ता, डॉ.एच.पी.जैन, डॉ.एसपीएस रघुवंशी, डॉ.अली साहब, डॉ. अमरेन्द्र सिंह चौहान, डॉ.ए.एल.शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह चौहान, वासित अली, गजेन्द्र सोलंकी, सी.पी. सिंह कुशवाह, साहित्यकार प्रमोद भार्गव, समाजसेविका सुश्री शैला अग्रवाल, एडवोकेट सत्येन्द्र सक्सैना, रामप्रकाश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन जे.के.जैन एवं कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।