शिवपुरी-शहर के स्थानीय राठौर मोहल्ला में गुरूवार की सुबह सफाई के दौरान एक गटर ने 12 बोर की बंदूक उगल दी। इस बंदूक के मिलने की सूचना तुरंत पुलिस कोतवाली को दी। तब पुलिस ने जाकर इस बंदू को जब्ती कर मामले की जांच शुरू की। जहां बताया गया है कि पूर्व में एक घटना के दौरान इस बंदू को छीना गया था और बाद में उसे फेंक दी गई हो सकता तभी से यह बंदूक इस नाले में पड़ी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक यह बंदूक ब्रह्मानन्द श्रीवास्तव निवासी विवेकानन्द कॉलोनी की बताई गई है। गटर में डली रहने के बाद भी बंदूक ऐसी नहीं लग रही थी जैसे वह काफी पुरानी हो। ऐसा महसूस किया जा रहा है कि यह बंदूक अभी कुछ समय पहले ही डाली गई हो क्योंकि अभी तक उस पर जंग के निशान भी नहीं लगे है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।