शिवपुरी, कोलारस- सेन्टर फॉर इन्टीग्रेटेड डब्लपमेंट कोलारस द्वारा मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम आरके जाटव थे तथा अध्यक्षता ग्वालियर से पधारे संस्था के मानसेवी सचिव विजय गुप्ता ने की। इस मौके पर मानव अधिकार फोरम के संयोजक उमेश वशिष्ठ, रेंजर एके श्रीवास्तव, डिप्टीरेंजर रघुवंशी एवं गुणा गांव के सरपंच रामलाल आदिवासी सहित काफी संख्या में शहरिया वर्ग के लोग उपस्थित थे। प्रारंभ में संस्था की ब्लॉक समन्वयक नीरा सोनी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन की मदद से शहरिया वर्ग के लोगों को संस्था द्वारा शासन की योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ग्वालियर से पधारे सीआईडी संस्था के मानसेवी सचिव विजय गुप्ता ने कहा कि वर्ष 1992 से सीआईडी संस्था ग्वालियर व कोलारस में ही नहीं बल्कि श्योपुर, गुना, अशोकनगर, आरोनी, ईशागढ़ में भी शहरिया वर्ग की मूलभूत जरूरतों व विकास के लिए प्रयासरत है।
मानव अधिकार फोरम के संयोजक उमेश वशिष्ठ ने बताया कि मप्र एवं राजस्थान के बारां में भी शहरिया वर्ग के स्वास्थ्य, शिक्षा, अजीविका जैसे विकासन्मुख कार्यों के संचालन के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फोरम के माध्यम से शासन की मानव अधिकार मूलक योजनाओं से शहरिया वर्ग को लाभान्वित किए जाने के लिए अथक प्रयास किए गए हैं। वन विभाग के रेंजर एके श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार विभाग, वनधिकार कानून के तहत उन्हें हक दिलाने के प्रति कटिवद्व है।
