पॉलीथिन प्रतिबंध व सूआरों को शहर से बाहर करने सौंपा ज्ञापन

0
शिवपुरी. न्यायालय के आदेश भी पॉलीथिन का प्रयोग नियमित चलन में है जहां इससे कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है तो वहीं पॉलीथिन के उपयोग के बाद उसे फेंक दिया जाता है जिसका सेवन करने से जानवर अकाल मौत काल के गाल में समा रहे है वहीं शहर की साफ-स्वच्छ छवि को आए दिन खुले में विचरण कर रहे सूअर दूषित कर रहे है जिससे कभी किसी के साथ दुर्घटना घट रही है ऐसे में शहर को पॉलीथिन से मुक्ति दिलाने व सूअरों को शहर से बाहर अथवा अन्यत्र स्थान पर भेजने के लिए एक ज्ञापन शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर आर.बी.प्रजापति को सौपा है और सहयोग की मांग की है।



प्रेस को दिए गए ज्ञापन में जानकारी देते हुए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पीएमपीए के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष व भारत स्काउट गाईड के जिला कमिश्रर डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, जननी प्रकोष्ठ संयोजक डॉ.श्रीमती रीता गुप्ता, भारत विकास परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरला वर्मा, महिला रेडक्रास की सचिव श्रीमती शशि अग्रवाल, तरूण अग्रवाल, गोपाल गर्ग, बलेश वर्मा, इमरान खान, राजू ग्वाल सहित अन्य जागरूक नागरिकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपंकर मांग की है कि शहर को पॉलीथिन व सूअरों की चहलकदमी से मुक्ति दिलाई जाए। 
 
इसके कारणों का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि पॉलीथिन रि-सायकल नहीं होती या कम मोटाई की पॉलीथिन (40 माईक्रेन से कम) का प्रचलनया उपयोग पूर्णत: बंद हो, पॉलीथिन के सेवन से अकारण ही जानवरों की मौत हो रही है, पॉलीथिन के जलाने से पर्यावरण दूषित होता है जिससे अनेक प्रकार की गैसें निकलती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, पॉलीथिन नाले-नालियों में से पानी के बहाव को रोकती है, जमीन के अंदर पॉलीथिन जमा होने से जल स्तर एवं जमीन की गुणवत में कमी आती है, पॉलीथिन 100 वर्षों तक नहीं गलती ना ही सड़ती, 80 प्रतिशत कचरा पॉलीथिन उत्पाद है, भारत में प्रतिदिन 275 जानवर पॉलीथिन खाने से मर रहे है वही सूअरों से शहर का वातावरण व सौन्दर्यीकरण दूषित हो रहा है, सूअर शहर में गंदगी फैलाते है जो हमारे स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव डालते है.
 
साथ ही सूअरों से आए दिन दुर्घटनाऐं होती रहती है इस तरह की इन समस्याओं से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर आर.बी.प्रजापति को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निदान की मांग की है ताकि शहर साफ-स्वच्छ वातावरण युक्त हो। आज जनसुनवाई में इस प्रकरण के पहुंचने के बाद कार्यवाही के लिए नगर पालिका प्रशासन को भी इसकी एक  प्रति भेजकर इस ओर शीध्र कार्यवाही की जाए ऐसा शहर के जागरूक नागरिक चाहते है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!