शिवपुरी. 65वॉ हॉमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस जिला कलेक्टर जॉन किंग्सली के मुख्य अतिथि में आज हॉमगार्ड लाईन शिवपुरी में समपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर होमगार्ड के जवानों द्वारा आयोजित मार्चपास्ट की सलामी ली और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री भारत सरकार, महानिर्देशक सिविल डिफेन्स भारत सरकार और डायरेक्टर जनरल हॉमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के संदेशों का वाचन किया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी. सिंह, डिस्टिक कमाण्डेट हॉमगार्ड श्री आर.पी. मीणा उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर श्री जॉन किंग्सली ने हॉमगार्ड के जवानों द्वारा आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं एवं घटनाओं में जान की परवाह किये बिना उनके कर्तव्य परायण की सराहना की। उन्होनें कहा कि हॉमगार्ड सुरक्षा बल देश का महत्वपूर्ण सुरक्षा बल है। इस बल के जवान शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपनी महती भूमिका पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाते है। वहीं हॉमगार्ड के जवान निवार्चन जैसे कार्य को भी निविघ्न रूप से संम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग देते हैं। इस अवसर पर कम्पनी कमाण्डर श्री एस.डी.एस. कुशवाह के नेतृत्व में टूकडिय़ों ने मार्च पास्ट की सलामी दी। प्रथम प्लाटून के कमाण्डर ए.एस.आई. श्री रामनरेश चौहान द्वितीय प्लाटून कमाण्डर के कमाण्डर पी.सी.व्ही. श्री लक्ष्मण पुरी तृतीय प्लाटून के माण्डर पी.सी.बी. श्री शेर सिंह, और चतुर्थ प्लाटून के कमाण्डर हबलदार अनुदेशक श्री हरी सिंह यादव ने नेतृत्व किया। समारोह के अन्त में ए.एस.आई. श्री के.एस. पटवा के नेतृत्व में नन्ही मुन्नी बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओं नाटक का मंचन कर उपस्थित जन समुदाय को बेटी बचाने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि द्वारा बेटी बचाओं नाटक के कलाकारों को समृति चिन्ह एवं प्रशंसा-पत्र प्रदाय किये गये। कार्यक्रम के अन्त में डिस्टिक कमाण्डेट श्री आर.पी. मीणा द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
