शिवपुरी. नगर का प्रतिष्ठित एकमात्र केन्द्रीय विद्यालय शिवपुरी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक, रंगारंग एवं मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भाग लेने वाले विजयी व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम विद्यालय के चेयरमैन सुरेन्दर खत्री सेनानी आईटीबीपी शिवपुरी की अध्यक्षता एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.के.सारस्वत के कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य डॉ.अनंत कुमार एवचं प्रमोद भार्गव पत्रकार, आर.के.जोशी सहायक कमाण्डेट आईटीबीपी, आर.के.धाकड़(टी.डी.एम.), के.सी.चौकीकर डिप्टी कलेक्टर भी विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रमों में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद पर आधारित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय के 168 छात्रों को प्रथम पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।
विद्यालय के चार सदनों शिवाजी, टैगोर, अशोका एवं रमन में प्राथमिक स्तर पर हाउस मास्टर कुं.अंजू कुमरे का हाउस अशोक 28 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर तथा माध्यमिक स्तर पर हाउस मास्टर सुनील कुमार विश्वकर्मा का हाउस 56 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुल 20 कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गइ्र जिसमें गणेश वंदना, इग्लिश ड्रामा, हिन्दी ड्रामा (भिखारिन), डांडिया, पर्यावरण गीत, शिव तांडव, रामलीला, मेघालय, नृत्य, राजस्थानी नृत्य, वंदे मातरम् गीत प्रमुख है। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर.के.गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।