शिवपुरी. नगरवासियों ने जिस उद्देश्य के साथ मुझे नगर के विकास का दायित्व सौंपा है उसे मैं भलीभांति पूर्ण कर रही है और हर माह शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर नगरवासियों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसके लिए त्वरित उपाय करने का संभव किया जाता है लुधावलीवासियों की पिछले लंबे समय से खरंजा व नाली निर्माण की मांग के लिए मुझे कई बार आवेदन व समस्या को बताया जिसे आज पूर्ण होने का समय आ गया है.
इसके लिए लुधावली में 8 लाख रूपये की राशि से खरंजा व नाली निर्माण तो कराया ही जाएगा साथ ही अन्य समस्याओं को भी दुरूस्त कर अन्य समस्याओं को दूर किया जाएगा इसी तरह से नगर के सभी वार्डों में और अधिक विकास कार्य नगर पालिका द्वारा किए जाऐंगे। यह बात कही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना ने जो वार्ड क्रमांक 16 में खरंजा व नाली निर्माण के स्वागत समारोह को संबोधित कर रही थी।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने वार्ड के हालातों का भी जायजा लिया और लुधावली में मुख्य मार्ग से आने वाले खरंजे को दुरूस्त कर पक्की रोड़ बनाने का आश्वासन दिया साथ ही पुलिया के मरम्मत का कार्य भी शीघ्र कराए जाने की बात कही।
स्वागत समारोह में पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष भाजपा अनुराग अष्ठाना, पार्षद मथुरा प्रजापति सहित पत्रकार रशीद खान, मणिकांत शर्मा, अशरफ खान छोटे व वार्डवासियों में पन्ना चौधरी, कमलेश यादव, बृजेश, नन्दू, पत्रकार राजू ग्वाल, राजा ग्वाल, सूरज, बलवीर, देवेन्द्र, डॉ.दल्लू, देवेन्द्र, बहादुर व अन्य महिलाऐं मौजूद रहीं जिन्होंने वार्ड में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराकर उनके निदान की मांग की। वार्डवासियों के स्वागत से नपाध्यक्ष अभिभूत हुई वहीं वार्ड में स्वीकृत हुए निर्माण कार्यों से वार्डवासी भी प्रसन्न हुए साथ ही मौके पर नपाध्यक्ष श्रीमती अष्ठाना ने वार्ड में और अधिक विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता से कराए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन राजू ग्वाल ने किया जबकि आभार प्रदर्शन राजा यादव द्वारा व्यक्त किया गया।