23 दिसम्बर को बामौर डामरौनकलां में शिविर
शिवपुरी. शासन की मंशा के अनुरूप गा्रमीणों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही हो, और शासन की जनकल्याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय करने के उद्देश्य से जिले में लोक कल्याण एव सूचना शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कढ़ी में 23 दिसम्बर को प्रात: 11:00 बजे से जनपद पंचायत पिछोर की गा्रम पंचायत बामौर डामरौन में जिला स्तरीय लोक कल्याण एवं सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
करैरा विधानसभा क्षैत्र में दो निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 59 हजार की राशि स्वीकृत
करैरा विधानसभा क्षैत्र में दो निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 59 हजार की राशि स्वीकृत
शिवपुरी. जिला कलेक्टर श्री जॉन किंग्सली ने क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश खटीक की अनुशंसा पर करैरा विधानसभा क्षेत्र में दो निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए 1 लाख 59 हजार रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृत की है। जारी स्वीकृति में जनपद पंचायत करैरा के पास नवीन हैण्डपंप खनन हेतु 59 हजार की राशि और करैरा में पुराने थाने के पीछे सार्वजनिक बाउड्री बाल निर्माण हेतु 1 लाख रूपये की राशि शामिल है।
सहरिया विकास अभिकरण की बैठक आज
सहरिया विकास अभिकरण की बैठक आज
शिवपुरी. सहरिया विकास अभिकरण शिवपुरी की गर्वनिंग बाडी की बैठक 20 दिसम्बर को प्रात: 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिवपुरी में आयोजित की गई है। बैठक में सी.सी.डी. प्लान 2011-12 हेतु गा्रमों का चयन जैसे सैटेलाईट योजना, एकीकृत आवास, सामूहिक सिचाई हेतु हैण्डपंप आदि के साथ-साथ विशेष केन्द्रीय सहायता बर्ष 2011-12 की कार्य योजना का अनुमोदन किया जाऐगा।
26 दिसम्बर को 5 सरपंच एवं 13 पंचों के पद हेतु मतदान
शिवपुरी. शिवपुरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों हेतु जनपद पंचायत पोहरी, खनियाधाना, बदरवास की कुल 5 सरपंचों एवं 13 पंच पद के लिए 26 दिसम्बर को मतदान समपन्न होगा।
कार्यालय कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) शिवपुरी से प्राप्त जानकारी अनुसार सरपंच पद हेतु पोहरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भैसरावन में, खनियाधाना की गा्रम पंचायत बघारी में और बदरवास जनपद पंचायत की गा्रम पंचायत कुटवारा एवं बिजरौनी और तिलातिली में मतदान होगा।